Posted inक्रिकेट (Cricket)

34 साल की उम्र में 40 का दिखाई पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, फैंस मानते भारत का इफ्तिकार अहमद

This Indian player looks 40 at the age of 34, fans consider him India's Iftikhar Ahmed

Indian Player: क्रिकेट हो या फिर कोई और खेल उसमें उम्र बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि युवावस्था में खिलाड़ियों की फुर्ती ज्यादा होती है। क्रिकेट में भी फिटनेस का रोल बहुत होता है क्योंकि आप जितने युवा होंगे आपके अंदर अच्छा करने की ललक उतनी ज्यादा होगी और आप अच्छा भी करते जाएंगे।

पाकिस्तान दुनिया की उन इकलौती टीमों में से है जहां पर फिटनेस का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता है और उसके साथ ही उम्र में भी बहुत धोखाधड़ी होती है। ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) है जिनकी उम्र अभी 34 साल हुई है लेकिन उनको देखकर लगता है कि वो 40 साल के हो गए है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो भारतीय खिलाड़ी जिसे भारतीय फैंस इफ्तिखार अहमद मानते है।

Indian Player शमी की उम्र पर उठे हैं सवाल

34 साल की उम्र में 40 का दिखाई पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, फैंस मानते भारत का इफ्तिकार अहमद 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। शमी की उम्र अभी 34 साल है, लेकिन कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शमी का ड्राइविंग लाइसेंस वायरल हो रहा था जिसमें शमी की उम्र 42 साल है। हालांकि कुछ समय के बाद ये डिलीट कर दिया गया था। इस मुद्दे पर शमी की तरफ से कोई बागान नहीं दिया गया है, लेकिन शमी की उम्र चाहे जो भी हो वो इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे है।

साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से फॉर्म तलाश रहे हैं शमी

साल 2023 के वर्ल्ड कप में शमी अपनी पीक फॉर्म में थे और उनको खेलना काफी मुश्किल था जिसके चलते वो हाइएस्ट विकेट टेकर भी जबकि उन्होंने शुरुआती कुछ मैच मिस किए थे। शमी को इसी वर्ल्ड कप के बाद चोट लगी थी जिसके चलते वो एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे।

शमी ने सर्जरी भी कराई थी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में हुई व्हाइट बॉल की सीरीज से टीम में वापसी की थी। शमी ने जब से वापसी की है तब से ही वो अपना फॉर्म को पाने में तलाश कर रहे है। शमी को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा था लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

एज फ्रेड हैं गुनाह

भारत में एज फ्रेड एक गुनाह है और क्रिकेटर्स के लिए तो ये एक गुनाह है, जिसके चलते खिलाड़ियों को बैन का सामना भी करना पड़ता है। अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर टीम को खिताब जिताने वाले मनजोत कालरा एज फ्रेड में फंसे थे जिसके बाद उन्हें बैन का सामना करना पड़ा था। एज फ्रेड से बचने के लिए बीसीसीआई बोन टेस्ट कराती है ताकि इससे बचा जा सकें।

Also Read: भारतीय गेंदबाजों द्वारा फेंकी गयी 3 सबसे खतरनाक बाउंसर, जिनसे बल्लेबाज हो गया खून से लथपथ  

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!