SL vs IND
SL vs IND

SL vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी। टी20 सीरीज की कप्तानी टीम इंडिया के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। इस दौरान एक भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका दौरे  (SL Tour) के बाद बढ़ती हुई उम्र के चलते संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।

SL vs IND सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे के बाद वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। श्रीलंका दौरे पर अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर परफॉर्मेंस  करने में असफल रहते हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान फ्लॉप रहते हैं, तो वें संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पिछले दिनों के टीम इंडिया के कप्तान टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में वनडे भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma का वनडे करियर

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 262 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 254 पारियों में 49 से अधिक की बल्लेबाजी औसत से और लगभग 92 की स्ट्राइक रेट से 10709 रन बनाए हैं। अपने वनडे करियर के दौरान रोहित शर्मा 36 बार नाटआउट रहे हैं। वनडे करियर में रोहित शर्मा के नाम 31 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 993 चौके और 323 छक्के लगाए हैं। वनडे में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का है। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 3 डबल सेंचुरी दर्ज है।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बहुत लंबा नहीं है और उन्होंने अब तक सिर्फ 59 टेस्ट मैच खेले हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोहित शर्मा टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा नहीं हुआ करते थे। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट की 101 पारियों में 45 से अधिक की औसत से 4138 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में रोहित शर्मा के नाम कुल 12 शतकीय पारियां और 17 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 84 छक्के हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पॉलिटिक्स का शिकार हुए ऋतुराज गायकवाड़, गंभीर की वजह से 27 साल की भरी जवानी में ले सकते हैं संन्यास