This Indian player mayank yadav career ended before it started, out of IPL and World Cup

IPL: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत करेंगी।

लेकिन आईपीएल 2024 के बीच ही टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, लखनऊ टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Mayank Yadav हुए आईपीएल से बाहर

'अब वो नहीं खेल पायेगा...' शुरू होने से पहले खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, IPL सहित वर्ल्ड कप से बाहर 1

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते लखनऊ को बड़ा झटका लगा है। मयंक यादव 2 मैच खेलने के बाद ही चोटिल हो गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी रिकवरी की और फिट होकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में वापसी की।

लेकिन इस मैच में उन्हें दोबारा गेंदबाजी करने में दिक्कत आई। जिसके चलते उन्हें अब पुरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। वहीं, मयंक यादव पूरी तरह से फिट रहते तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता था। लेकिन अब चोट ने मयंक यादव की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

कोच ने दी जानकारी

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और उनका मानना है कि, युवा तेज गेंदबाज अब आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं रह पाएगा। जस्टिन लैंगर ने कहा कि, “नहीं, हम प्रार्थना करेंगे कि वह, उम्मीद है, प्लेऑफ़ में खेल सके। लेकिन मैं यथार्थवादी भी हूं।

Advertisment
Advertisment

उनके लिए टूर्नामेंट के अंतिम चरण तक पहुंचना शायद मुश्किल होगा। मयंक यादव का स्कैन हुआ है। उसे उसी क्षेत्र में एक छोटा सा घाव हुआ है। जहां उसकी आखिरी चोट थी। तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जब वह खेल में वापस आये तो हमने उनका प्रभाव देखा।” लैंगर के इस बयान से यह साफ हो गया है कि, लीग मैच में मयंक यादव खेलते नजर नहीं आएंगे।

मयंक यादव का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

अबतक मयंक यादव को आईपीएल 2024 में कुल 4 मैच खेलने को मिलें हैं। जिसमें उनके नाम कुल 7 विकेट हैं। मयंक यादव की इकॉनमी भी अबतक शानदार रही है और उन्होंने आईपीएल में 6.98 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

Also Read: SRH के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने तैयार की खूंखार प्लेइंग इलेवन, कर डाले पूरे 4 बदलाव, 3 खिलाड़ियों का डेब्यू