भारत
भारत

क्रिकेट के क्षेत्र में जो मुकाम आज भारतीय खिलाड़ियों को हासिल है वो किसी को नहीं है और शायद इसी वजह से क्रिकेट में भारतीयों का डंका बजता है। क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू आज किसी अभिनेता से कम नहीं है और शायद इसी वजह से पूरी दुनिया में इनकी दीवानगी है।

फेमस होने के बाद कई खिलाड़ी संयमित रहते हैं तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनके सिर पर फेमस होने का भूत चढ़ जाता है और वो कई ऐसे हरकतें करते हैं जिसके बारे में कोई भी सोच नहीं सकता है। कई खिलाड़ियों ने तो अपनी इस प्रसिद्धि का फायदा उठाते हुए अवैध संबंध तक बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इस भारतीय खिलाड़ी ने की दो शादी

मोहम्मद अज़हरुद्दीन और संगीता बिजलानी
मोहम्मद अज़हरुद्दीन और संगीता बिजलानी

आज हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी और दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। मोहम्मद अज़हरुद्दीन का जीवन क्रिकेट की वजह से जितना लाइम लाइट में रहा उससे कहीं ज्यादा उनका जीवन विवादों में भी रहा है।

मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने दो शादियाँ की थी और आज आलम यह है कि, दोनों ही पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है और वो अकेले रहते हैं। मोहम्मद अज़हरुद्दीन की पहली शादी नौरीन अज़हरुद्दीन से साल 1987 में हुई थी और इन्होंने साल 1996 में अपनी पत्नी नौरीन अज़हरुद्दीन से तलाक ले लिया था।

बॉलीवुड-बाला के प्यार में पड़ गए थे अज़हरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ जोड़ा गया लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते को मुहर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ लगाई। ये दोनों एक लंबे समय तक डेट करते रहे और साल 1996 में इन्होंने शादी कर ली, मगर मोहम्मद अज़हरुद्दीन की यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2010 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

बेहद शानदार हैं मोहम्मद अज़हरुद्दीन के आकड़े

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन के क्रिकेट में आकड़ों की तो इन्होंने अपने पूरे करियर में ही शानदार खेल दिखाया है। मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 99 टेस्ट मैचों की 147 पारियों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 22 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं बात करें वनडे करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 334 मैचों की 308 पारियों में 36.92 की औसत से 9379 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 7 शतकीय और 58 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – IND VS ENG : तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 6 महीने के लिए टीम से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...