Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भारतीय टीम के लिए कार्यकाल शुरु हो गया है। आगामी श्रीलंका दौरे उनका पहला टास्क होने वाला है। बता दें कि राहुल द्रविड़ के हटने के बाद गंभीर (Gautam Gambhir) के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौती ने भारतीय टीम को ज्वॉइन करते ही नए सिरे से टीम को गढ़ना आरंभ कर दिया है। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में कई सारे अहम बदलाव किए गए हैं। कुछ खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, वहीं कई सारे धुरंधरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। एक दिग्गज क्रिकेटर को टीम में जगह नहीं मिली, जिससे यह साफ हो गया कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका करियर अब समाप्त हो गया है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir ने खत्म किया इस धुरंधर का करियर

Ravindra Jadeja

हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की समाप्ति के कुछ ही दिनों बाद ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया। हालांकि वह अभी भी अधिकारिक रूप से वनडे और टेस्ट खेलने के योग्य हैं।

इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। हालांकि जडेजा के हाल फिलहाल के आंकड़े इतने भी बुरे नहीं है कि वह 15 सदस्यीय स्क्वॉड में भी न रह सकें।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

वनडे फॉर्मैट से जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान

वनडे क्रिकेट में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल न करके टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब इस सीनियर क्रिकेटर को इस फॉर्मैट में नहीं खिलाएंगे। ऐसे में इस 35 वर्षीय खिलाड़ी के पास संन्यास ही आखिरी विकल्प बचा है। हालांकि वह टेस्ट फॉर्मैट में खेलना जारी रखेंगे।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

साल 2009 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 3036 रन और 294 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 2756 रन बनाने के अलावा 220 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 515 रन और 54 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक पेसरों को जगह