Rohit Sharma: टीम इंडिया में इस समय रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट फॉर्मैट के कप्तान हैं। उन्होंने अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। इसी के साथ रोहित (Rohit Sharma) ने पूरी दुनिया में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया।
हिटमैन की कप्तानी में कई सारे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। इसमें युवा क्रिकेटरों के साथ सीनियरों का भी अच्छा मिश्रण रहा है। रोहित शर्मा अगर कप्तानी छोड़ते हैं, तो एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देगा। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
Rohit Sharma के कप्तानी छोड़ते ही संन्यास लेगा ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब भी कप्तानी छोड़ेंगे, तब टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल संन्यास का ऐलान कर देंगे। दरअसल हिटमैन ने इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को काफी बैक किया है। खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल को लगातार टीम में मौके मिले हैं। कोई और कप्तान होता तो कर्नाटक के इस क्रिकेटर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देता।
सोशल मीडिया पर इसके चहते केएल राहुल अक्सर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भारत को 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को लेकर केएल को ही जिम्मेदार बताया जाता है। इसका कारण है, उनके द्वारा खेली गई धीमी पारी। इसका परिणाम ये हुआ कि भारत खिताब से महरूम हो गया।
कुछ ऐसा रहा है केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन
केएल राहुल (KL Rahul) के इंटरनेशनल क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन की अगर बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 31 और शून्य का स्कोर निकला। इसका नतीजा सीनियर क्रिकेटर को भुगतना पड़ा। तीसरे वनडे से केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतिम-11 में शामिल किया गया।