Indian Player

Indian Player: आज तारीख 29 जून है और आज के दिन टीम इंडिया बारबाडोस में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती मौजूद होगी। देखना है यह टीम साल 2007 के बाद दुबारा इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल हो पाती है या नहीं।

हालांकि यह विश्व कप एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) का आखिरी होने वाला है। इसके बाद उन्हें टीम में शायद ही कभी मौका मिले। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस Indian Player का आखिरी विश्व कप

Indian Player

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 विश्व कप शुरु होने से पहले अपने कुछ सीनियर क्रिकेटरों को स्पष्ट कर दिया था, कि ये टूर्नामेंट सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका आखिरी बड़ा मौका हो सकता है। इसमें एक बड़ा नाम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी था।

दरअसल इस वर्ल्ड कप के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति युवा खिलाड़ियों को अधिक तवज्जो देने वाली है। ऐसे में जडेजा का ये आखिरी विश्व कप हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से वनडे और टी20 में उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।

वनडे और टी20 में ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन

पिछले कुछ समय से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का वनडे और टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 50 ओवर वाले क्रिकेट की अगर बात करें तो जडेजा ने 2020 से लेकर अब तक कुल 38 मुकाबले खेले हैं। इसमें बाएं हाथ के ने 568 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा गेंदबाजी में जडेजा ने केवल 39 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में रविन्द्र जडेजा ने 27 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उनकी बैटिंग की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 350 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं।

फाइनल में रहने वाला है आखिरी मौका

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास सीमित ओवरों के क्रिकेट से सुखद विदाई लेने का सुनहरा मौका रहेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का फाइनल जीतना है, तो इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

हालांकि अब तक खेले गए पहले सात मैचों में जडेजा उम्मीदों पर खड़े उतर पाने में विफल रहे हैं। जहां बल्लेबाज में उन्होंने केवल 33 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में भी उनके खाते में केवल एक ही विकेट आया है। देखना है खिताबी मुकाबले में वह कैसा खेल दिखा पाते हैं।

 यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक-पराग को डेब्यू का मौका, तो संजू-जायसवाल की भी टीम में एंट्री, बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित