Bangladesh

Bangladesh: टीम इंडिया अगले महीने एक्शन में दिखने वाली है। यह टीम बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों का दो टेस्ट और तीन टी20 मैच में आमना-सामना होगा। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी करीब डेढ़ महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। बांग्लादेश (Bangladesh) इस सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा।

पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम के एक सीनियर क्रिकेटर की ये आखिरी श्रृंखला हो सकती है। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Bangladesh सीरीज होगा इस दिग्गज का आखिरी

R Ashwin

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी श्रृंखला हो सकती है। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन (R Ashwin) ने इसका खुलासा किया।

37 वर्षीय क्रिकेटर ने बताया कि वह अब थक गए हैं और बढ़ती उम्र को देखते हुए जल्द ही वह अपने करियर पर कोई फैसला लेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये कयास लगाने लगे हैं कि हो सकता है बांग्लादेश (Bangladesh) सीरीज उनका आखिरी होने वाला है।

कुछ ऐसा रहा है उनका इंटरनेशनल करियर

आर अश्विन (R Ashwin) ने साल 2010 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अबतक वह 100 टेस्ट, 16 वनडे और 65 टी20 मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 516 विकेट और 3309 रन दर्ज है। वनडे इंटरनेशनल में अश्विन ने 156 विकेट लेने के अलावा 707 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में दाएं हाथ के गेंदबाज ने 72 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी। पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए चुने गए 2 अलग-अलग उपकप्तान, गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी