Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

20 लाख के बेस प्राइज के लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन नीलामी में रखा हैं 2 करोड़, अब अनसोल्ड होना तय

IPL 2024 Auction

भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल के आगाज में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा हुआ है, जिसके चलते सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिस कड़ी में आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये सेट किया है। मगर उसका असली कीमत 20 लाख रूपये भी नहीं है। जिसके चलते उसका आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अनसोल्ड होना तय है।

आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे सभी खिलाड़ी!

IPL 2024 Auction

दरअसल, आईपीएल 2024 का आगाज मार्च में महीने में होने की बात कही जा रही है। लेकिन उससे पहले 19 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। हालांकि सिर्फ टीमों ने ही नहीं बल्कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी केदार जाधव (Kedhar Jadhav) हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ सेट किया है। मगर उनकी कीमत 20 लाख भी नहीं है।

केदार जाधव ने कर दी बहुत बड़ी गलती!

बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले जिन खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है या उन्हें आईपीएल 2023 में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा गया था। उन्होंने आगामी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज सेट किया है। यानी जहां से उनकी बोली लगना शुरू होगी। इसी कड़ी में केदार जाधव ने भी अपना बेस प्राइज 2 करोड़ सेट कर लिया है, जोकि उनके लिए काफी बड़ी गलती साबित हो सकती है। चूंकि आईपीएल 2023 के दौरान भी वह अनसोल्ड ही रहे थे। ऐसे में एक सीजन बाद उनका 2 करोड़ के बेस प्राइज पर बिक पाना नामुमकिन है।

आईपीएल 2023 में भी रहे थे अनसोल्ड

केदार जाधव एक समय पर भारत के बेहरतीन खिलाड़ियों में शुमार थे। मगर अब उनकी उम्र 38 साल हो गई है। जिसके चलते वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से आईपीएल 2023 के दौरान भी किसी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई थी। हालांकि बाद में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था, जहां उन्हें डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था।

ऐसे में इस ऑक्शन भी उनका बिक पाना असंभव है। मगर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें उनके जैसे बल्लेबाज की जरुरत है, जो मौका पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, दूसरे टी20 से एक साथ बाहर हुए 6 स्टार खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!