Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

उन्मुक्त चंद का भाई निकला ये खिलाड़ी, भारत छोड़ कर अब अमेरिका से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

team india

भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2012 में विश्व चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने लगातार टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं मिल पाने की वजह से देश छोड़कर अमेरिका जाकर खेलना शुरू कर दिया था। और अब उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर एक और भारतीय खिलाड़ी ने भारत से गद्दारी कर अमेरिका में खेलना शुरू कर दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जो अब अमेरिका में खेल रहा है।

उन्मुक्त चंद की तरह इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा भारत

Milind Kumar

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के लिए काफी लम्बे समय तक घरेलु क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज मिलिंद कुमार (Milind Kumar) हैं, जिन्होंने 2010 से 2017 तक दिल्ली के लिए कई घरेलू मुकाबले खेले थे। जिसके बाद उन्होंने 2018-19 में सिक्किम की ओर से भी खेला था। मगर उसके बाद उन्होंने भारत में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। जिसके बाद वह अमेरिका खेलने पहुंच गए।

मिलिंद कुमार ने छोड़ा भारत का साथ!

बता दें कि एक लम्बे अरसे तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के बाद कोई फायदा नहीं होने की वजह से उन्होंने भारत को छोड़ने का फैसला किया। साथ ही उन्हें 2020 आईपीएल से पहले रिलीज कर दिया गया था। जिसके चलते उन्होंने 2021 में अमेरिका का रुख किया। हालांकि उन्होंने अभी तक अमेरिका की ओर से नहीं खेला है। मगर वहां पर आयोजित टी10 लीग में वह अभी भी खेल रहे हैं और काफी बेहरतीन प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं।

मिलिंद कुमार का भारत में रिकॉर्ड

मिलिंद कुमार ने भारत में कुल 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिनकी 75 पारियों में उन्होंने 46.68 की औसत से 2988 रन बनाए थे। साथ ही लिस्ट ए में उनके बल्ले से 65 मैचों में 2023 रन निकले थे। इस दौरान फर्स्ट क्लास में उन्होंने 9 तो वहीं लिस्ट ए में 1 शतक जड़ा था। इसके अलावा टी20 में उनके नाम 58 मैचों में 1176 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: 6 महीने पहले ही Ajit Agarkar ने किया साफ़, इस दिग्गज को सौंपी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!