रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है। जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच खेले गए सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। जिम्बाब्वे के बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है।
जहां 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिम्बाब्वे दौरा खत्म होते ही अब टीम इंडिया के एक युवा बल्लेबाज का करियर भी खत्म हो सकता है। जिसके चलते अब हमें भारतीय टीम का अगला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर
जिम्बाब्वे दौरे टीम इंडिया के स्क्वाड में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। जिसके चलते इस सीरीज में करीब 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को डेब्यू करने का मौका मिला था।
जबकि उन्हें इस दौरे पर सभी ही मैचों में खेलने का मौका मिला। लेकिन अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते अब उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई और जय शाह अब अभिषेक शर्मा को मौका न देने के बारे में सोच सकते हैं।
माना जाता है दूसरा Rohit Sharma
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जिसके चलते रोहित के सामने गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है।
जबकि अब पिछले कुछ समय से यही काम युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी तुलना रोहित शर्मा के साथ होनी लगी है। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा ने निराश किया है। जिसके चलते अब हमें टीम इंडिया में दूसरा रोहित शर्मा दोबारा खेलता हुए नजर नहीं आ सकता है।
124 रन ही बना पाए अभिषेक शर्मा
टीम इंडिया के 23 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन पहले ही मैच में अभिषेक बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 100 रन बनाए।
जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था की टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिल गया है। लेकिन अभिषेक शतकीय पारी के अलावा कुछ खास नहीं कर पाए हैं और 5 मैचों में महज 124 रन ही बना पाए।
Also Read: ‘मैं हकदार था…’, टीम इंडिया का कप्तान ना बनाए जाने पर छलका संजू सैमसन का दर्द, गिल की कर दी बुराई