टी20 वर्ल्ड कप के बाद बिना संन्यास के ही खत्म हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया ने इतिहास रचा और साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर फाइनल जीतने में सफल रही। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रही।

जिसके चलते टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने में सफल रही है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद अब एक और खिलाड़ी का करियर बिना संन्यास लिए ही खत्म हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी की हो रही है बात

टी20 वर्ल्ड कप के बाद बिना संन्यास के ही खत्म हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी 2

बता दें कि, टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, चहल को अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी आगे मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। चहल का करियर अब बिना संन्यास लिए ही खत्म हो सकता है। जिसके चलते अब चहल टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनते हुए दोबारा नहीं दिख सकते हैं।

एक भी मैच में नहीं मिला मौका

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। चहल को कप्तान रोहित शर्मा ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिला था।

Advertisment
Advertisment

लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसके चलते अब चहल का करियर इंटरनेशनल मैचों से खत्म हो सकता है। जिसके चलते उन्हें मज़बूरी में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट ही खेला है। क्योंकि, चहल को कभी टेस्ट मैचों में खेलने का मौका ही नहीं मिला।

चहल ने अबतक टीम इंडिया के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेलें हैं। चहल अबतक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट झटके चुकें हैं। जबकि चहल के नाम 80 टी20 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। हल आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में खेले थे। उसके बाद से उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Also Read: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज खेलने ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे विदेश रवाना, 4 विकेटकीपर्स और 5 खूंखार ऑलराउंडर भरेंगे उड़ान