टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और जल्द ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट नए कोच का ऐलान कर सकती है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसके साथ ही उनके कार्यकाल में कई खिलाड़ियों का करियर भी तबाह किया है।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में एक धाकड़ स्पिनर को सिर्फ बेंच पर बैठने को मिला है जबकि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल में यह खिलाड़ी भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर था। हालांकि अब फिर खबरें आ रही हैं कि, इस खिलाड़ी को आगामी कोच के द्वारा दोबारा मौके दिए जा सकते हैं।
Rahul Dravid के कार्यकाल में बेंच पर रहा यह स्पिनर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ स्पिनर युजवेन्द्र चहल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया है। युजवेन्द्र चहल को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में बहुत कम खेलने को मिला है और इसी वजह से आज उनके स्टैट्स में भी गिरावट देखने को मिली है। कुछ क्रिकेट आलोचकों और एक्सपर्ट्स ने तो यहाँ तक कहा है कि, अपने चहिते खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने षड्यन्त्र पूर्वक युजवेन्द्र चहल को बाहर किया है।
लेकिन अब बदल सकते हैं हालात
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में कहा जा रहा है कि, अब जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा तो इन्हें लगातार मौके मिलते हुए दिखाई दे सकते हैं। युजवेन्द्र चहल आगामी कुछ मेगा इवेंट में भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया को आगामी कुछ समय में चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्डकप 2026 जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है और इसी वजह से इन बड़े इवेंट में युजवेन्द्र चहल की उपयोगिता को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कुछ इस प्रकार से हैं आकड़े
अगर बात करने टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra ChahalYuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की तो इन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया है। युजवेन्द्र चहल ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में खेले गए 72 ओडीआई मैचों 69 पारियों में 5.26 की बेहतरीन इकॉनमी और 27.1 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 8.19 की इकॉनमी रेट और 25.1 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – भारत के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान! टीम में 3 बड़े बदलाव, भारत के दुश्मन को भी मौका