भारतीय खिलाड़ी: टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। जहां सभी खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की निगरानी में जमकर मेहनत कर रहे हैं। 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले मैदान पर खेला जाना है।
टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। क्योंकि, टीम के सभी खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया के एक भारतीय खिलाड़ी को गंभीर बीमारी हो गई है। जिसके चलते उस खिलाड़ी का बच पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ कैंसर
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं और उनका ईलाज लंदन में कराया जा रहा है। अंशुमन गायकवाड़ को अभी हाल ही में कैंसर हुआ है। जिसके चलते पूरा भारतीय क्रिकेट शॉक हो गया।
अंशुमन गायकवाड़ टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुकें हैं। जबकि अब अंशुमन गायकवाड़ को लेकर वर्ल्ड कप 1983 के चैंपियंस कप्तान कपिल देव ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया है। जिसके बाद अब कपिल देव का बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कपिल देव ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने सोशल मीडिया के जरिए अंशुमन गायकवाड़ को जल्द ठीक होने की दुआ दी और आगे कहा कि,”हाय अंशू, मुझे पता है कि आप कठिन समय से गुजर रहे हैं। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम सभी जीवन में कठिन समय से गुजर चुके हैं। मुझे सारे अच्छे दिन याद हैं। पहली बार जब मैं आपके कप्तानी में खेला तो आप मेरे कप्तान थे।
और मुझे याद है जब मैं कप्तान था तो आपने पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर में दो सौ रन बनाये थे। बहुत अच्छी यादें हैं। बुरे कठिन समय आते हैं और चले जाते हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि आप एक योद्धा हैं। आओ, खुश हो जाओ और वह जीवन जीने का प्रयास करो जो भगवान ने तुम्हें दिया है और मैं कामना करता हूं कि तुम बेहतर से बेहतर होते जाओ और खुश रहो।”
BCCI ने भी की मदद
बता दें कि, अंशुमन गायकवाड़ के कैंसर के खबर मिलते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला किया और अंशुमन गायकवाड़ को कैंसर के ईलाज के लिए 1 करोड़ रुपए दी। जिसके चलते बीसीसीआई के इस फैसले को खूब सराहा गया। अंशुमन गायकवाड़ वर्ल्ड कप 1983 में टीम इंडिया के टीम का हिस्सा थे और पहली बार टीम ने वर्ल्ड कप जीता था।
Also Read: रिंकू सिंह को लगी चोट, श्रीलंका दौरे से बाहर! अब ये खूंखार बल्लेबाज होगा श्रीलंका रवाना