SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में हैदराबाद टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। जिसके चलते टीम को फाइनल मुकाबले में एकतरफा हार मिली। जिसके चलते टीम का आईपीएल 2024 का ट्रॉफी जीतने का सपना टुटा गया।
सनराजइर्स हैदराबाद (SRH) टीम का प्रदर्शन आईपीएल के पुरे सीजन अच्छा रहा था। लेकिन टीम के बल्लेबाज आईपीएल के फाइनल मैच में फ्लॉप रहे। वहीं, अब आईपीएल के फाइनल में मिली हार के बाद हैदराबाद टीक का एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है और अगले सीजन आईपीएल में खेलते नजर नहीं आ सकता है।
SRH का यह खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
बता दें कि, आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में मिली हार के बाद सनराजइर्स हैदराबाद टीम के सभी खिलाड़ियों का दिल टूट गया है। क्योंकि, जिस तरह से टीम पुरे सीजन खेली है। उसे देख सभी का मानना था कि, पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद इतिहास रचेगी और ट्रॉफी जीतेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है और टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अब सनराजइर्स हैदराबाद (SRH) टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब आईपीएल सहित इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा इस लिए माना जा रहा है क्योंकि, जयदेव 33 साल के हो चुकें हैं और अब उन्हें आईपीएल और टीम इंडिया में उतने मौके भी नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते वह संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं।
इस सीजन मिला मात्र 11 मैचों में मौका
आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद ने कुल 17 मुकाबले खेले। जिसमें एक मैच बारिश के चलते धुल गया। लेकिन 33 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को महज 11 मैचों में ही खेलने का मौका मिला।
जयदेव उनादकट का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी खराब रहा है और उन्होंने लगभग 11 की इकॉनमी से रन लुटाए और मात्र 8 विकेट ही झटक पाए। वहीं, उनादकट को आईपीएल 2023 में मात्र 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था। हैदराबाद ने उनादकट को इस सीजन 1.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
टीम इंडिया में भी नहीं मिल रहा है मौका
33 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को आईपीएल में मौके नहीं मिल रहे हैं। जबकि उन्हें भारतीय टीम में भी अब मौका नहीं मिल रहा है। उनादकट को आखिरी बार साल 2023 में खेलने का मौका मिला था। जुलाई 2023 के बाद से जयदेव उनादकट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
जबकि अब उम्मीद भी जताई जा रही है कि, उन्हें आगे मौका मिलना मुश्किल है। जिसके चलते उनादकट सभी को हैरान करते हुए 33 वर्ष में ही इंटरनेशनल और आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस ऑलराउंडर को किया गया बाहर, बोर्ड ने रातोंरात किया नई टीम का ऐलान