Netherlands

Netherlands: एशियाई सरजमीं पर स्पिनरों का काफी दबदबा रहता है। दरअसल यहां की पिचें स्पिन के लिए काफी मददगार होती हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट को अबतक कई बेहतरीन स्पिनर दिए हैं। इतिहास खंगाले तो बिशन सिंह बेदी, प्रसन्ना, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह का नाम जेहन में आता है।

वहीं वर्तमान में आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन के सबसे बड़े महारथी माने जाते हैं।आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जो भारतीय मूल के होकर भी किसी अन्य देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं। दरअसल हम बात नीदरलैंड (Netherlands) के स्पिन ऑलराउंडर आर्यन दत्त (Aryan Dutt) की कर रहे हैं। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Netherlands के लिए खेलने वाले भारतीय

Aryan Dutt

नीदरलैंड (Netherlands) क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आर्यन दत्त का जन्म 12 मई, 2003 को द हैग में हुआ था, जोकि साउथ हॉलैंड में है। हालांकि उनके पिता पंजाब से हैं। आर्यन के माता-पिता 80 के दशक में नीदरलैंड आकर बस गए थे। 21 वर्षीय खिलाड़ी के क्रिकेटर करियर की शुरुआत नीदरलैंड में ही हुई थी।

उन्होंने साल 2021 में नीदरलैंड (Netherlands) की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। टीम में उनकी भूमिका स्पिनर के तौर पर है। उनकी शैली की अगर बात करें तो ये खिलाड़ी राईट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर होने के अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

कुछ ऐसा रहा इस खिलाड़ी का करियर

आर्यन दत्त (Aryan Dutt) ने साल 2021 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से टी20 व वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अबतक ये खिलाड़ी 42 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उनके नाम 35.84 की औसत से 46 विकेट दर्ज हैं। उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 34 रन देकर 6 विकेट है।

Advertisment
Advertisment

टी20 इंटरनेशनल की अगर बात करें तो दाएं हाथ गेंदबाज ने 15 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि आर्यन दत्त (Aryan Dutt) 44 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 49 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाएं हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सबसे पहले वह सुर्खियों में आए थे।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! दोनों फॉर्मेट के लिए इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका