टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से टीम इंडिया के सेटअप से बाहर चल रहे है। जिसका कारण उनका पिछ्ले वर्ष हुआ भयंकर एक्सीडेंट था। हाल ही में ऋषभ पंत एनसीए ( NCA) में अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 6 महीने का समय और लग सकता है।
अभी से कुछ समय पहले टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत की काफी जरूरत थी लेकिन हाल ही में टीम इंडिया को एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज मिला है जिसने ऋषभ पंत के टीम इंडिया में दुबारा आने के चांस को काफी हद तक कम कर दिया है।
ईशान किशन वनडे क्रिकेट में कर सकते है ऋषभ पंत को रिप्लेस
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय वनडे क्रिकेट में फॉर्म में चल रहे है। पिछले 4 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े है। इससे पहले ऐसा ही कुछ महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 में किया था।
ईशान किशन इस समय एशिया कप में टीम इंडिया के लिए मिडल ऑर्डर में खेल रहे है। कल हुए इंडिया पाकिस्तान के मुकाबलों में जब टीम इंडिया का स्कोर 48 -3 का था तो ईशान किशन ने नंबर 5 पर आकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े। अगर मिडल ऑर्डर में ईशान किशन ऐसे ही खेलते है तो वो आसानी से ऋषभ पंत को वनडे क्रिकेट में रिप्लेस कर सकते है।
केएल राहुल भी हो सकते है वर्ल्ड कप टीम से बाहर
इस समय केएल राहुल एनसीए में अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे है। टीम मैनेजमेंट के अनुसार केएल राहुल एशिया कप में भारत के पहले दो मुकाबलों से बाहर है। अगर ईशान किशन ने अपने फॉर्म का यही जलवा नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी दिखाया तो वो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में नंबर 5 पर खेलने के लिए प्रबल दावेदार हो जायेंगे।
वही अगर केएल राहुल समय से फिट नहीं हो पाते है तो टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर वर्ल्ड कप में स्क्वॉड में संजू सैमसन को ईशान किशन के बैकअप के तौर पर जोड़ सकता है।
वनडे क्रिकेट में शानदार है ईशान का रिकॉर्ड
ईशान ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अब तक 18 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 106.7 की स्ट्राइक रेट और 48.5 की औसत से 776 रन बनाए है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। वही अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
ये भी पढें: ‘इस बार बारिश ने बचा दिया तुम्हे’, पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया की उड़ाई खिल्ली, मीम्स की कर डाली बरसात