Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

IND vs PAK: पाकिस्तान की गेंदबाजी तो भारत की बल्लेबाजी है ख़तरनाक, मैच से पहले जाने दोनों टीमों की कमजोरी और मजबूती

भारत
भारत

IND vs PAK: आज एशिया कप (Asia Cup) 2023 का महामुकाबला कैंडी के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जैसा की आपको पता है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक होता है और इस मैच से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है। दोनों ही टीमें बहुत अधिक संतुलित नजर आ रही हैं हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि, आखिरकार कौन इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। आज हम आपको दोनों ही टीमों की कमजोर और मजबूत कड़ियों के साथ आपको रूबरू कराएंगे।

भारतीय टीम का मजबूत पक्ष

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

अगर बात करें भारतीय टीम के मजबूत पक्ष की तो, भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बहुत ही शानदार हैं और इस बार भी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इन्हीं के मजबूत कंधों पर टिकी रहेगी। अगर इन तीनों का बल्ला सही ढंग से चल गया तो भारतीय टीम की विजय सुनिश्चित है।

बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के अंदर काफी संतुलन पैदा करते हैं और इस मैच में अगर कोई भारतीय टीम के लिए “एक्स फैक्टर” साबित हो सकता है तो वो हार्दिक पांड्या हैं। इसके अलावा भी देखा जाए तो भारतीय टीम एक लंबे अरसे के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग यूनिट के साथ मैदान में उतरेगी और ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए चुनौतियाँ आएंगी।

भारतीय टीम का कमजोर पक्ष

टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के गेंदबाज बड़ी ही आसानी के साथ अपना शिकार बना लेते हैं और अगर इस मैच में भी ऐसा कुछ हुआ तो यह भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित होगा। टॉप ऑर्डर की तुलना में इंडियन मिडिल ऑर्डर उतना मजबूत नहीं है, ऐसे में पूरी जिम्मेदारी अब श्रेयस अय्यर के कंधों पर रहेगी। टीम के कई तेज गेंदबाज लंबे अरसे के बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे ऐसे में उनका प्रदर्शन भी चिंताजनक हो सकता है।

पाकिस्तान टीम का मजबूत पक्ष

मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम के पास शाहीन, नसीम और हारिस रऊफ के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को तबाह कर सकते हैं। इसके अलावा टीम के कप्तान बाबर आजम भी शानदार फॉर्म में हैं और अगर उन्होंने अच्छी पारी खेल दी तो मैच पाकिस्तान के कब्जे में ही रहेगा। मोहम्मद नवाज और शादाब खान पाकिस्तान टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी उपयोगी पारी खेलते हैं।

पाकिस्तानी टीम का कमजोर पक्ष

मौजूदा समय में भले ही पाकिस्तानी टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर है लेकिन साल 2019 के बाद उन्होंने अपने अधिकतम मैच कमजोर टीमों के खिलाफ खेले हैं। इसके अलावा बाबर आजम, रिजवान अहमद और इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। वहीं पाकिस्तानी टीम के मिडिल ऑर्डर में भी अनुभव की कमीं नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! अगरकर ने हार्दिक से कप्तानी छीन रोहित शर्मा को फिर दी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!