भारतीय क्रिकेट (Team India) के इतिहास में कई ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हुए जिन्होंने रनों का अंबार खड़ा किया। लेकिन कई बार शानदार पारी खेलने के बावजूद उन्हें टीम से दरकिनार कर दिया गया। ऐसा ही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी है जिसके बल्ले से रन तो खूब निकले लेकिन जब बात टीम में शामिल करने की आई तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया।
इस खिलाड़ी को नहीं मिल पा रही जगह
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन है। ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया। हालांकि ईशान घरेलू क्रिकेट में धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन नेशनल टीम में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है।
कब होगी ईशान किशन की वापसी ?
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, यह कहना अभी मुश्किल है। बीसीसीआई ने अभी तक उनकी वापसी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि उनके वापसी की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ईशान को शामिल नहीं किया जा सकता है।
ईशान किशन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे और फिर से अपना जलवा दिखाएंगे।
तीनों फॉर्मेट के लिए कर चुके हैं डेब्यू
बता दें कि ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। ईशान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ईशान भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढें: Champions Trophy के बाद भारत का ODI कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, जायसवाल होंगे उप कप्तान