KKR: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स का सफर अभी तक बेहद शानदार रहा है। 4 मैचों में तीन जीत और एक हार सहित कुल 6 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में इस समय केकेआर (KKR) राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे पायदान पर मौजूद है। लगातार तीन जीत के बाद पिछले दिनों सीएसके ने उन्हें पहली हार का स्वाद चखाया। अगला मैच उनका अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। उससे पहले इस टीम के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल टीम के एक खिलाड़ी जो चोटिल होकर बाहर हो गए थे, वह दुबारा टीम से जुड़ गए हैं।
KKR के लिए आई बड़ी खुशखबरी

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 से पूर्व अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए। उन्होंने अपने पुराने सदस्य और इस टीम को अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को मेंटॉर के तौर पर नियुक्त किया। यही वजह है कि इस सीजन में यह टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आगामी मैचों से पहले उनके लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा दुबारा इस टीम के साथ जुड़ गए हैं।
Nitish Rana is back for KKR. (KhelNow). pic.twitter.com/fDHn0VY0RN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2024
चोट के चलते नहीं खेले थे दो मुकाबले
नीतीश राणा (Nitish Rana) को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले इंजरी हुई थी। उनका एक हाथ चोटिल हो गया था। इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का यह खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच में भी वह टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्हें लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब पूरी तरह से फिट हो गया है। वह अपनी टीम के साथ दुबारा जुड़ गए हैं। उनके आने से इस टीम को और भी अधिक मजबूती प्रदान होगी। उनके पास बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है।
इस दिन KKR खेलेगी अपना अगला मुकाबला
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ खेलेगी। दोनों अंक तालिका में एक स्थान के अंतर पर हैं। केकेआर दूसरे तो वहीं लखनऊ तीसरे पायदान पर काबिज है। इन दोनों ही टीमों में से जो भी टीम जीतेगी, उसे अंक तालिका में दो अंक प्राप्त होंगे। बता दें कि यह मैच 14 अप्रैल को ईडेन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियस के इस खिलाड़ी पर लगा संगीन आरोप, बंद कमरे में महिला के साथ की जबरदस्ती