this legend will be the new coach of Team India as rahul dravid is set to be removed

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत भारतीय टीम अब पांचवा मुकाबला खेलने उतरेगी। 7 मार्च से इसकी शुरुआत होगी। बता दें कि पहले खेले जा चुके 4 टेस्ट में से टीम इंडिया (Team India) को तीन में जीत हासिल हुई। ऐसे में आखिरी मैच जीतकर वह श्रृंखला 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी। बता दें कि यह टेस्ट कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आखिरी टेस्ट होने वाला है। उनके बाद जो दिग्गज इस जिम्मेदारी को संभालने वाले हैं, उनके बारे में आइए विस्तार से जानें।

धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा पांचवा टेस्ट

Dharamshala Cricket Ground
Dharamshala Cricket Ground

दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के अंतर्गत आने वाले धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवा टेस्ट खेला जाएगा। 7 मार्च को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) आखिरी मैच जीतकर सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि सीरीज वह पहले ही गंवा चुकी है।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के मैच में उपस्थित होंगे स्पेशल मेंबर्स, जानें किन-किन सुपरस्टार्स के नाम है शामिल

राहुल द्रविड़ का होगा आखिरी टेस्ट मैच

Rahul Dravid
Rahul Dravid

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा मैच आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वह अगली टेस्ट सीरीज में इस पद पर नहीं होंगे। दरअसल पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक उन्हें दूसरी बार कॉन्ट्रैक्ट दिया। इसी के चलते विश्व कप के बाद उनकी जगह कोई और इस पद की गरिमा बढ़ाते हुए नजर आएंगे।

ये दिग्गज होंगे Team India के अगले कोच

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) के कोच नहीं रहेंगे। उनकी जगह पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि पिछले दो तीन साल में वह द्रविड़ की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कोचिंग कर चुके हैं। पिछले साल एशियन गेम्स के तहत चीन जाने वाली टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग का कार्यभार लक्ष्मण के ही हाथों में था।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका