Team India

Team India: करीब एक हफ्ते बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है। दरअसल यह टीम बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज व तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया (Team India) आगामी श्रृंखला की मेजबानी करेगी।

पहला टेस्ट 19 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत का स्क्वॉड जारी कर दिया गया है। 13 सितंबर की सुबह इस टीम के खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के साथ चेन्नई में पहले अभ्यास सत्र में एकत्रित हुए। इस दौरान एक अफ्रीकी दिग्गज भी भारतीय टीम के साथ जुड़े। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India के साथ जुड़े अफ्रीकी दिग्गज

Team India

19 सितंबर, 2024 को टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगी। चेन्नई में स्थित चेपॉक का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा। बता दें कि इसको लेकर मेन इन ब्लू ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें साझा की थी। इसमें 16 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच गौतम गंभीर भी नजर आए।

साथ में उनके असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे। वहीं इन दोनों के बगल में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) उपस्थित रहे। इसके साथ ही ये कंफर्म हो गया है कि मोर्कल टीम इंडिया (Team India) के नए गेंदबाजी कोच हैं। उन्होंने पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस किया है। हालांकि बोर्ड ने ऑफिशियल रूप से इसका ऐलान अभी तक नहीं किया है।

यहां भी पढ़ें:

Advertisment
Advertisment

आत्मविश्वास से लबरेज होगा बांग्लादेश

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दे दी। ऐसे में इस टीम के हौसले इस समय काफी बुलंद होंगे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह जरा भी कोताही नहीं बरतना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

 

यह भी पढें: रातोंरात बेरोजगार हुए राशिद खान-मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी, अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट को तालिबान सरकार ने किया बैन