This legendary batsman, who scored more than 15,000 international runs, announced his retirement from all forms of cricket.

क्रिकेट (Cricket) : मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड जल्द ही भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में कप्तान जोस बटलर की कप्तानी में अपना ख़िताब बचाने का प्रयास करेगी. इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में लिए हुए अपने संन्यास से वापसी की है. जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया है.

इसी बीच इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 15000 हज़ार से अधिक रन बनाए है वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

एलेस्टेयर कुक जल्द कर सकते है फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

alastair cook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने साल 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन उसके बाद भी कुक अभी तक इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आते है.

हाल ही में इंग्लिश मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार कुक इस काउंटी सीजन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते है. कुक ने फर्स्ट क्लास करियर में 350 मुक़ाबले खेले है जिसमें कुक ने 26 हज़ार 615 रन बनाए है.

इस साल भी शानदार रहा है एलेस्टेयर कुक का प्रदर्शन

एलेस्टेयर कुक ने इस साल अब तक एसेक्स के लिए खेले 11 मुक़ाबलों में 36.72 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 808 रन बनाए है. इस सीजन में कुक ने एसेक्स के लिए खेलते हुए 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. इंग्लैंड मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार कुक इस साल अपनी टीम काउंटी चैंपियनशिप का विजेता बनाना चाहते है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का है रिकॉर्ड

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान कुक ने 45.35 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 12472 रन बनाए है. कुक ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए है. कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत में आकर साल 2012 में टेस्ट सीरीज भी जीती थी.

ये भी पढें: VIDEO: काउंटी में पकड़ा गया 146 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, कभी नहीं लपका गया था ऐसा नायाब कैच