Posted inक्रिकेट

रातोंरात गुमनाम हो गया ये दिग्गज कीपर-बल्लेबाज, पंत के आते ही Team India से हो गया पूरी तरह से गायब

रातोंरात गुमनाम हो गया ये दिग्गज कीपर-बल्लेबाज, पंत के आते ही Team India से हो गया पूरी तरह से गायब 1

भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में गुमनामी के अंधेरे में खो गए। रातोंरात गुमनाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केएस भरत का नाम भी आता है। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के टीम इंडिया में आते ही वो गायब हो गए, उन्हें टीम इंडिया(Team India) में जगह नहीं मिल पाई। हाल ऐसा है कि उन्हें आईपीएल 2025(IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में भी खरीदार नहीं मिला। हालांकि गुमनामी का जीवन काटने की बजाय उन्होंने विदेशी टीम का रूख कर लिया है।

रातों रात गुमनाम हुआ ये खिलाड़ी

रातोंरात गुमनाम हो गया ये दिग्गज कीपर-बल्लेबाज, पंत के आते ही Team India से हो गया पूरी तरह से गायब 2

टीम इंडिया(Team India) में जगह न मिल पाने और आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के कारण उन्होंने विदेशी टीम से खेलने का फैसला किया है। अब वह इंग्लैंड के प्रतिष्ठित सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलते नज़र आएंगे। बता दें कि केएस भरत को पिछले एक साल से टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में टेस्ट सीरीज के दौरान खेला था। इसके बाद टीम इंडिया(Team India) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो गई थी। तब से ही केएस भरत को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है।

कहां है डुलविच क्रिकेट क्लब

डुलविच क्रिकेट क्लब एक क्रिकेट क्लब है जो लंदन, इंग्लैंड में स्थित है। यह क्लब सरे चैंपियनशिप में खेलता है। केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए इस क्लब के साथ करार किया है। यह क्लब 1860 में स्थापित किया गया था। यह क्लब डुलविच स्पोर्ट्स ग्राउंड में स्थित है। क्लब की कई टीमें हैं, जो विभिन्न स्तरों पर खेलती हैं।

केएस भरत का इंटरनेशनल करियर

केएस भरत ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2023 में की थी। उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 221 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि उन्होंने अपने विकेटकीपिंग स्किल्स से सेलेकटर्स को काफी इंप्रेस किया था। उन्होंने इन 7 मैचों में 18 कैच पकड़े और 1 बल्लेबाज को स्टंप आउट किया था।

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025, RR vs KKR Dream11 team, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!