Bangladesh

Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज काफी रोचक होने वाला है। जहां एक तरफ टीम इंडिया चाहेगी कि अपने घरेलू मैदान पर मेहमान टीम का सफाया करे, वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) की कोशिश होगी कि भारत को हराकर क्रिकेट जगत में खलबली मचाई जाए। 6 अक्टूबर से आगामी सीरीज की शुरुआत हो रही है।

ग्वालियर का मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला फैंस के चेहरे पर मायूसी लाने वाला है। दरअसल एक दिग्गज क्रिकेटर हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

तीसरे टी20 के बाद संन्यास लेगा Bangladesh का ये दिग्गज

Mahmudullah

दरअसल हम जिस लिजेंड की बात कर रहे हैं, उनका नाम महमूदुल्ला (Mahmudullah) है। 38 साल के ऑलराउंडर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। खबरों की मानें तो तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला उनके क्रिकेट जीवन का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हो सकता है। दरअसल ढलती उम्र और खराब फॉर्म के चलते ये धुरंधर क्रिकेटर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने वाले हैं।

हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटर की ओर से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि महमूदुल्ला अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चलते तीनों फॉर्मैट से संन्यास लेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में शाकिब अल हसन ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वह अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे।

बेहद शानदार रहा है इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर

साल 2007 में बांग्लादेश (Bangladesh) की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ऑलराउंडर महमूदुल्ला (Mahmudullah) अब तक 50 टेस्ट, 232 वनडे और 138 टी20 मैच खेल चुके हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक उनके खेलने की शैली है।

इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो 38 वर्षीय क्रिकेटर ने टेस्ट में 5 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2914 रन बनाने के अलावा 43 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं वनडे में इस धुरंधर क्रिकेटर ने 4 शतक और 28 फिफ्टी की मदद से 5386 रन बनाने के साथ-साथ 82 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल की अगर बात करें तो महमूदुल्ला ने 8 अर्धशतक की मदद से 2394 रन बनाने के अलावा 40 विकेट भी अपनी झोली में डालें हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड:

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, महमूदउल्लाह, लिटन कुमार दास, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

VIDEO: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच पड़ी फूट, BAN T20 सीरीज में एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं कर रहे पसंद

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! यही 16 खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर TEST सीरीज में भी करेंगे शिरकत