आईपूएल 2025 के रोमांचक मुकाबले के बीच मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के स्टार प्लेयर पर बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनपर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये खिलाड़ी आखिर कौन है। तो चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी जिसपर 1 साल का बैन लगा है।
कौन है ये खिलाड़ी?
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक साल का बैन लगाया है। यह बैन उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शामिल होने के कारण लगाया गया है। कॉर्बिन बॉश को PSL 2025 के लिए पेशावर जाल्मी टीम ने चुना था। बाद में, उन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए चुना। जिसके बाद उन्होंने पीएसएल के साथ अपना अनुबंध तोड़ दिया। इसी अनुबंध को तोड़ने की वजह से पीसीबी ने उनपर एक साल का बैन लगाया है। पीसीबी ने इसे अनुबंध का उल्लंघन माना है। पीसीबी के अनुसार, इस तरह के फैसले से न सिर्फ टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है बल्कि टीमों की योजना पर भी असर पड़ता है।
कॉर्बिन बॉश का बयान
कॉर्बिन बॉश ने पीएसएल से हटने पर अफसोस जताया है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है और सजा का पालन करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अनुभव से सीखेंगे और भविष्य में नए जोश के साथ पीएसएल में वापसी की उम्मीद करते हैं। इस बैन के कारण कॉर्बिन बॉश PSL 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे। फिलहाल कॉर्बिन बॉश IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ हैं।
नहीं खेल सके आईपीएल 2025 में एक भी मैच
कॉर्बिन बॉश को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने लिज़ाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, आईपीएल 2025 में अभी तक मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। वह अभी तक बेंच पर ही बैठे हैं। कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें पीएसएल 2025 के लिए पेशावर जाल्मी ने चुना था, लेकिन बाद में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के 5 मैचों के टेस्ट सीरीज की डेट और वेन्यु का ऐलान, इस प्रकार होंगी दोनों की 16-16 सदस्यीय टीम