Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाएगी, जहां टीम इंडिया (Team India) को तीन मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है।

कयास लागाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी कि इस दौरे पर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है कि इस खिलाड़ी की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी होगी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फेवरेट माने जाने वाले इस खिलाड़ी की वापसी शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill के लिए खड़ी करेगा मुश्किलें Gautam Gambhir का फेवरेट खिलाड़ी

Shubman Gill
Shubman Gill

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए हेड कोच खोज रही बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम लगभग फाइनल कर चुकी है। ऐसे में उनके नाम की औपचारिक घोषणा करना बाकी है।

ऐसे में बीसीसीआई गौतम को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्त करती है, तो इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए चुना जा सकता है। केएल राहुल को गौतम पसंद करते हैं और उन्हें टीम इंडिया में रखना चाहेंगे। ऐसे में उनके टीम में आने शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है।

Yashasvi Jaiswal के लिए भी खतरे की घंटी बनेंगे KL Rahul

केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड रखते हैं और टीम इंडिया को उन्होंने अकेले दम पर कई मैच जिताए हैं। राहुल ने टीम के लिए 72 मैच खेले हैं और 2200 से अधिक रन बनाए हैं। पारी की शुरुआत करते हुए उनके नाम दो अंततराष्ट्रीय शतक भी है, इसके साथ ही विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। वहीं, जिम्बॉब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल में से किसी एक का भी प्रदर्शन खराब रहता है, तो केएल राहुल की टीम इंडिया की वापसी तय है। ऐसे में उन्हें छोड़ दें।

27 जुलाई से खेली जाएगी सीरीज

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया टी20आई सीरीज का अपना पहला मैच 27 जुलाई को खेलेगी। वहीं, दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेलेगी। जबकि वनडे सीरीज का अपना पहला मैच 2 अगस्त को खेलेगी। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा और सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत – पाकिस्तान के बीच 1-2 नहीं बल्कि 6 टी20 मैचों की तारीख का ICC ने किया ऐलान, जानें कब भिड़ेंगी ये 2 चिरप्रतिद्वंदी टीमें