Team India: कहते हैं अनिश्चितताओं का खेल है। कौन सा खिलाड़ी कब अपना जादू चला दे, ये कोई नहीं जनता है। तभी तो कुछ-कुछ खिलाड़ी कप्तान का भरोसा जीते रहते हैं और कुछ कप्तान तो अपने खिलाड़ियों को ख़राब प्रदर्शन के बाद भी बैक करते हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो टीम पर बोझ बन चुके हैं और इसके बावजूद चाहकर भी कप्तान और कोच उस खिलाड़ी को बाहर नहीं कर पाते हैं।
अब इसे सेटिंग कह लीजिये या मजबूरी। जी हाँ, एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो पिछले 15 साल से टीम को धोखा दे रहा है लेकिन कप्तान-कोच बदले लेकिन इस खिलाड़ी की जगह टस से मस नहीं हुई। अब तो वर्तमान समय के रोहित-द्रविड़ के भी हाथ बंध गए हैं। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी?
Team India पर बोझ है ये खिलाड़ी!
टीम इंडिया (Team India ) इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट खेल रही है। इस टूर्नामेंट में भारत तीन मैच जीतकर सुपर 8 में जा चुका है। कठिन परिस्थति होने के बावजूद भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, भारत क्वालीफाई तो कर गया लेकिन एक खिलाड़ी ने सवालियां निशान अपने प्रदर्शन से खड़े कर दिए हैं।
मानों लगता है ये बोझ बन चुका है और कप्तान भी इसपर से अपना विश्वास खो चुके हैं लेकिन मजबूरी के चक्कर में ना तो प्लेइंग 11 से हटा रहे हैं और ना ही स्क्वॉड से। ये कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा है, जो पिछले 15 साल से टीम इंडिया (Team India ) पर बोझ की तरह दिख रहे हैं।
पिछले 15 साल रहे फेल रहे हैं जडेजा
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा का मौजिक अभी नहीं बल्कि पिछले 15 साल से ही शांत है। जडेजा गेंद से तो शानदार है लेकिन बात जब बल्लेबाजी की आती है तो यहां ये खिलाड़ी फुस्स हो जाता है। ये हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं। 2009 से टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे जडेजा अब तक बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर पाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में उन्होंने अब तक 10 पारियां खेली है और 99 गेंद खेलने के बावजूद सिर्फ 95 रन बना सके हैं। उनका औसत 13.57 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 95.95 का रहा। ऐसा नहीं है कि जडेजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन जब भी मौका मिला वो कुछ नहीं कर सके। पाकिस्तान के खिलाफ तो इस विश्व कप में वो खाता तक नहीं खोल पाए।
अमेरिका के खिलाफ रोहित ने नहीं दिया मौका
आपको बता दें कि बल्ले से एक तरफ जडेजा जहाँ फेल हो रहे है, उसको देखते हुए कहीं ना कहीं कप्तान रोहित का उनपर से भरोसा उठ रहा है। अमेरिका के खिलाफ जड्डू की बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन जब गेंदबाजी हो रही थी तब रोहित ने जडेजा की जगह अक्षर से गेंदबाजी कराई और अक्षर ने 1 विकेट भी लिया। तो अब लौटते हैं अपने सवाल पर कि क्या सच में जडेजा अब टीम इंडिया (Team India ) पर बोझ बन चुके हैं। तो जवाब का पलड़ा कहीं ना कहीं हाँ की तरफ गवाही दे रहा है।
ये भी पढें: कोच राहुल द्रविड़ ने बना लिया मन, सुपर-8 में सिर्फ पानी पिलाएगा ये खिलाड़ी, लीग मैचों में रहा बुरी तरह फ्लॉप