This opener batsman refused to play IPL 2024, then suddenly the franchise announced his replacement.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और इसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। चाहे गुजरात टाइटंस हो या फिर मुंबई इंडियंस। हर एक टीम आईपीएल सीजन 17 अपने नाम करने के लिए लगातार नए-नए प्लान्स बना रही हैं।

लेकिन इन सब चीजों के बीच अचानक ही एक ओपनर खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया है। इस वजह से फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि आखिर वह बल्लेबाज कौन है, जिसने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ही अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

This opener batsman refused to play IPL 2024, then suddenly the franchise announced his replacement.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले जिस खिलाड़ी ने अपनी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा है, वह कोई ओर नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के स्टार ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) हैं, जिन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का साथ छोड़ा है। उनके टीम से बाहर होते ही केकेआर ने बिना ज्यादा समय लिए इंग्लैंड टीम के ही एक दूसरे सलामी बल्लेबाजी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बना लिया है, जोकि फिल सॉल्ट (Phil Salt) हैं।

जेसन रॉय ने छोड़ा केकेआर का साथ

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक जेसन रॉय ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलने से मना किया है और यही वजह है कि कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फिल सॉल्ट को अपने खेमें में शामिल किया है। मालूम हो कि केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में सॉल्ट को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

सॉल्ट बीते सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे, जहां उनके बल्ले से 9 मैचों में 218 रन निकले थे। वहीं रॉय ने 8 मैचों में 285 रन बनाए थे। ऐसे में देखना होगा कि जेसन रॉय का नहीं खेलना कोलकाता के फायदे में जाएगा या नहीं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन अपना पहला मैच खेलगी केकेआर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाईट राइडर्स को अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ खेलना है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। वहीं इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा। चेन्नई-बैंगलोर (CSK vs RCB) का यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इस फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका, ओपनर बल्लेबाज ने IPL 2024 खेलने से किया मना