USA

USA: भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़ किसी और देश की तरफ से खेलना चुना। दरअसल आजकल युवाओं के अंदर धैर्य की काफी कमी है। टीम इंडिया की तरफ से खेलने के लिए कभी-कभी एक खिलाड़ी को सालों-साल इंतजार करना पड़ता है।

ऐसे में कुछ प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने के बजाय शॉर्टकट अपनाकर अमेरिका (USA), यूएई, ओमान, नेपाल या कनाडा का प्रतिनिधित्व करने चले जाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे युवा खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जो महज 20 साल की उम्र में यूएसए क्रिकेट टीम में शामिल हो गया है। आइए विस्तार से इस ओपनर बल्लेबाज के बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

USA के लिए खेलने वाला 20 साल का भारतीय

Saiteja Mukkamalla

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम साईतेजा मुक्कमल्ला (Saiteja Mukkamalla) है। उनका जन्म 9 अप्रैल, 2004 को न्यू जर्सी में हुआ था। हालांकि वह भारतीय मूल के हैं। उनका परिवार साईतेजा के जन्म से पहले भारत छोड़ अमेरिका (USA) चले आए थे।

इस खिलाड़ी को मई, 2022 में आईसीसी क्रिकेट क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज खेलने के लिए अमेरिका (USA) की टीम में चयन हुआ था। इसके बाद साईतेजा मुक्कमल्ला ने 28 मई, 2022 को स्क्वॉडलैंड के खिलाफ एकदिवसीय इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

साईतेजा मुक्कमल्ला (Saiteja Mukkamalla) ने अमेरिका (USA) की तरफ से अबतक 17 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने एक बार नॉटआउट रहते हुए 23.81 की औसत से 381 रन ठोके हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है।

Advertisment
Advertisment

वहीं 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 27 अगस्त, 2024 को टी20 इंटरनेशनल में पर्दापण किया था। हालांकि अब तक उन्हें इस फॉर्मैट में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। अपने पहले ही टी20 मुकाबले में साईतेजा मुक्कमल्ला (Saiteja Mukkamalla) ने 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस शानदार पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल था।

 

यह भी पढ़ें: UP टी20 लीग में चमका RCB का फ्लॉप गेंदबाज, 3 ओवर के स्पैल में खर्च किये मात्र 3 रन, बल्लेबाजों की तोड़ी हड्डी-पसलियां