This Pakistani batsman showed his Rudra form to play IPL, staked claim by scoring 70 runs in just 15 balls

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है और इसमें खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। चूंकि जो यहां अच्छा कर लेता है। उसके लिए दुनिया भर की लीग्स में खेलना काफी आसान हो जाता है। साथ ही साथ आईपीएल से खिलाड़ियों की अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है।

इसी कड़ी में अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने महज 15 गेंदों में 70 रन बनाकर आईपीएल (IPL) खेलने की दावेदारी पेश कर दी है और काफी हद तक उम्मीद है कि उसे आईपीएल खेलना का मौका मिल सकता है। आइए उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं जिसने अपनी बल्लेबाजी से पूरा इंटरनेट हिला रखा है।

इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दिखाया रौद्र रूप

This Pakistani batsman showed his Rudra form to play IPL, staked claim by scoring 70 runs in just 15 balls

दरअसल, हम जिस पाकिस्तानी बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि उस्मान खान (Usman Khan) हैं, जोकि जन्म से पाकिस्तानी हैं। लेकिन कर्म से यूएई के हैं। उस्मान इन दिनों पीएसएल (PSL) में खेल रहे हैं और उन्होंने पीएसल में बैक टू बैक दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हिला कर रख दिया है। 3 मार्च को खेले गए पीएसएल मुकाबले में उस्मान ने 106 रनों की पारी खेली है, जिसमें 70 रन उन्होंने सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से बनाए हैं।

उस्मान खान ने खेली तूफानी पारी

बता दें कि उस्मान खान पाकिस्तानी मूल के रहने वाले हैं और वह इन दिनों यूएई में हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने यूएई में सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही खेला है। इन दिनों वह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की ओर से खेल रहे हैं।

पीएसएल 2024 (PSL 2024) के मैच नंबर 19 में मुल्तान सुल्तांस का सामना कराची किंग्स से हुआ है और इसी मुकाबले में उस्मान खान के बल्ले से 106 रनों की पारी देखने को मिली है। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रन बनाए हैं। उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स मुकाबले का हाल

मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच हुए मुकाबले में मुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। इस दौरान उस्मान खान ने 106 और मोहम्मद रिज़वान ने 58 रन बनाए थे।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग निर्धारित 20 ओवरों में लाख कोशिशों के बावजूद सिर्फ 169-7 रन ही बना सकी और इसके साथ ही मुल्तान सुल्तांस ने बड़े ही आसानी से मुकाबला जीत लिया। बताते चलें कि अगर उस्मान अपनी बल्लेबाजी को ऐसे ही कायम रखते हैं, तो जल्द ही उन्हें यूएई के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। जिसके बाद उनके आईपीएल खेलने की राह काफी आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल की रस्सी से बांधकर की थी पिटाई, अब काव्या मारन ने उसे ही बना दिया टीम का कोच