Cricket

Cricket: “क्रिकेट”ये महज एक खेल नहीं बल्कि करोड़ों फैंस के लिए खुश होने व जश्न मनाने का एक जरिया है। हालांकि ये ऐसे ही इतना लोकप्रिय नहीं हुआ। क्रिकेट (Cricket) जगत में कई सारे दिग्गज आए, जिन्होंने इस खेल में शिरकत कर इसे और भी अधिक खास बनाया।

वर्तमान में बहुत कम खिलाड़ी ऐसे बचे हैं, जिनका 20 साल या इससे अधिक समय तक का क्रिकेट करियर रहा है। बीते दिन ऐसे ही एक महान खिलाड़ी ने क्रिकेट (Cricket) के तीनों फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं, आखिर हम किसी खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Cricket जगत के दिग्गज खिलाड़ी का संन्यास

Shoaib Malik

बीते दिन सोशल मीडिया पर आई एक खबर ने क्रिकेट (Cricket) जगत में सनसनी मचा दी। दरअसल पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक चैट शो के दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया। आपको बता दें कि वह टेस्ट और वनडे को पहले ही अलविदा कह चुके थे, वहीं सीमित ओवरों के फॉर्मैट से भी मलिक ने रिटायरमेंट ले लिया है।

दरअसल उन्होंने कहा कि वह टी20 लीग में खेला जारी रखेंगे। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से खेलने की उनकी अब आगे कोई इच्छा नहीं है। आसान भाषा में बताएं तो शोएब मलिक ने अधिकारिक रूप से टी20 इंटरनेशनल से संन्यास नहीं लिया है, मगर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब और नजर नहीं आने वाले हैं।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

साल 1999 में शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 1898 रन और 32 विकेट दर्ज है।

वनडे में उन्होंने 7534 रन बनाने के अलावा 158 विकेट चटकाए हैं। टी20 फॉर्मैट में 42 वर्षीय खिलाड़ी ने 2435 रन तो बनाए ही हैं, साथ ही 28 विकेट भी हासिल किए हैं। इसके अलावा गैर अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 13360 रन ठोके हैं।

व्यक्तिगत कारणों की वजह से रहे हैं मशहूर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) क्रिकेट के अलावा अपनी निजी कारणों के चलते भी काफी मशहूर रहे हैं। उन्होंने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी की। हाल ही में दोनों ने तलाक लिया था।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज वाले 6 खिलाड़ी बाहर, अभिषेक-ऋतुराज की वापसी, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!