Bangladesh

Bangladesh: करीब डेढ़ महीने के आराम के बाद टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। दरअसल इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। टेस्ट सीरीज की अगर बात करें तो रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

इसके अलावा भारतीय स्क्वॉड की बात करें तो टीम में अधिकतर वहीं प्लेयर्स होंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे। इसका मतलब है बांग्लादेश (Bangladesh) सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी नहीं होगा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद उन्हें शायद ही टीम इंडिया में जगह मिलेगी।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत को नहीं मिलेगा Bangladesh सीरीज में मौका

Rishabh Pant

30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक भयावह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इसके बाद वह करीब डेढ़ साल के लिए पेशेवर क्रिकेट से दूर हो गए थे। हाल ही में आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने वापसी की थी। इसके तुरंत बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का भी वह हिस्सा थे। वहीं श्रीलंका दौरे पर हुई टी20 व वनडे सीरीज में भी इस खिलाड़ी का नाम शामिल था। टी20 व वनडे में तो उनकी वापसी हो गई है।

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर ध्रुव जुरेल ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में पंत का पत्ता कट सकता है। बता दें कि अपने आखिरी टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 93 रनों की पारी खेली थी।

कहीं करुण नायर वाला हाल न हो जाए

करुण नायर (Karun Nair) ऐसे उदाहरण हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। दरअसल इस खिलाड़ी ने अपनी डेब्यू सीरीज में ही तिहरा शतक जड़ा था। हालांकि इसके बावजूद 6 टेस्ट और 2 वनडे खेलकर कर्नाटक का ये खिलाड़ी भारतीय टीम से परमानेंट रूप से बाहर हो गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाए। हालांकि चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा नहीं जताया। यही वजह है कि नायर टैलेंट होने के बावजूद आज टीम में वापसी को मोहताज हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर निकालता विकेट