World Cup
World Cup

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हुआ है, वर्ल्डकप अपने ग्रुप स्टेज के अभियान को पार कर चुका है और अब सिर्फ नॉक आउट मुकाबले बाकी हैं। वर्ल्डकप नॉक आउट स्टेज की शुरुआत 15 नवंबर से हो जाएगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्डकप नॉक आउट स्टेज के लिए चार टीमों, टीम इंडिया, दक्षिण आफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर लिया है।

जब से वर्ल्डकप (World Cup) ग्रुप स्टेज समाप्त हुआ है और सेमीफाइनल के लिए टीमों ने क्वालिफ़ाई किया है तो क्रिकेट के कई पंडितों और जानकारों ने इसको लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसके साथ ही कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने फाइनलिस्ट और विजेता टीमों के बारे में भी बतया है। अब उन्हीं एक्सपर्ट्स में नाम शामिल हो गया है पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) का, जी हाँ हर्शल गिब्स ने भी वर्ल्डकप विजेता टीम के बारे में भविष्यवाणी की है।

हर्शल गिब्स ने बताया इस टीम को वर्ल्डकप चैंपियन

Herschelle Gibbs
Herschelle Gibbs

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (South Africa Cricket Team) इतिहास के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs), सोशल मीडिया खूब एक्टिव रहते हैं और इसके साथ ही वो लगातार अपने चाहने वालों के साथ बात चीत भी करते रहते हैं। इसके साथ ही क्रिकेट के घटनाक्रमों के ऊपर टिप्पणियाँ भी करते हैं और कई मर्तबा इन टिप्पणियों की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

हाल ही में इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक अकाउंट में एक पोस्ट साझा किया है और उसमें उन्होंने कहा है कि, दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार वर्ल्डकप (World Cup) अपने नाम कर सकती है। हर्शल गिब्स ने अपने पोस्ट में लिखा है कि,

“सालों से लोग मुझसे एक ही सवाल पूंछते आ रहे हैं कि, क्या कभी साउथ अफ्रीका क्रिकेट वर्ल्डकप को अपने नाम करेगा और हर बार मेरा जवाब होता है कि अगर हम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करते हैं तो हम आसानी के साथ फाइनल को अपने नाम कर जाएंगे।”

इस वर्ल्डकप में कुछ ऐसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन

अगर बात करें वर्ल्डकप 2023 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रदर्शन  की तो इस टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज के 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ टीम ने अपने सफर को पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर समाप्त किया है। इस टीम को सिर्फ टीम इंडिया और नीदरलैंड से ही हार का सामना करना पड़ा है और हालिया फॉर्म को देखते हुए यह कहा भी जा रहा है कि, टीम वर्ल्डकप फाइनल के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – ‘सब उसकी वजह से हुआ…’, पूर्व खिलाड़ी ने जय शाह पर लगाया गंदा इल्जाम, बता दिया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बर्बादी का कारण

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...