Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अपना दूसरा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। बारबाडोस को खेले जाने वाले 29 जून को फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से होगा। एक ओर जहां टीम इंडिया रणबांकुरे पिछले 10 साल के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम का एक गेंदबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को पलक झपकते ही आउट कर सकता है।

Rohit Sharma और Virat Kohli को पलक झपकते ही पवेलियन भेजेगा यह गेंदबाज

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस टी20 विश्व कप में अब तक 248 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रनों का है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 155  से अधिक का है और अब तक वें 15 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनकी फॉर्म बहुत जरुरी है।

Advertisment
Advertisment

वहीं, विराट कोहली इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अब तक सिर्फ विश्व कप में सिर्फ 75 रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन का है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को संभलकर खेलना होगा। क्योंकि रबाडा थोड़ी सी गलती करने पर पलक झपकते ही दोनों को पवेलियन की राह दिखा सकते हैं।

T20 World Cup की ट्रॉफी के लिए रोहित-विराट साझेदारी जरुरी

भारतीय क्रिकेट टीम को अगर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतनी है, तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को कैगिसो रबाडा को सावधानी से खेलते हुए क्रीज पर पांव जमाते हुए एक बड़ी साझेदारी करनी होगी। इसके बाद अगर कप्तान और पूर्व कप्तान क्रीज पर जम जाते हैं, तो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ जमकर प्रहार करते हुए तेजी से रन बटोर सकते हैं। ऐसे में अगर दोनों ओपनर खिलाड़ी अपना काम करने में सफल रहते हैं, तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को उतरते ही हाथ खोलने का बड़ा मौका होगा। ऐसे में टीम इंडिया उनके खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ कर सकती है।

यह भी पढ़ें: इस IPL टीम के साथ हुई सबसे बड़ी धोखेबाजी, चुने गए 3-3 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला एक भी मौका