Ambati Rayudu

Ambati Rayudu: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का मुकाबला 19 फरवरी से शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराया है। वहीं इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 नए खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में डेब्यू किया। हालांकि कुछ खिलाड़ी टीम में जगह ना मिलने से काफी नाराज चल रहे हैं। कुछ खिलाड़ी धोखे का शिकार हो गए है। उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। नाराज चल रहे खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है।

मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं मिली जगह?

भारत का दूसरा अंबाती रायडू बनकर रह गए ये खिलाड़ी, अंतिम समय पर कप्तान ने धोखा देकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर 1

मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किए जाने की वजह बताई थी।

कैप्टन रोहित ने बताई वजह

उन्होंने कहा- हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें हमारे पास दोनों विकल्प हों यानी नई गेंद से गेंदबाजी का और डैथ ओवरों का भी। हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आखिर में और मोहम्मद शमी नयी गेंद से गेंदबाजी करे। अगर सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो वह उतना प्रभावित नहीं कर पाता। हमने इस पर विस्तार से बात की और हम तीन तेज गेंदबाजों को ही लेकर जा रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सारे हरफनमौला उपलब्ध हों । सिराज के लिये यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था ।

कब किया था डेब्यू?

सिराज ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट, 16 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। सिराज ने 2015 में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 56 टी20 मैच खेले हैं। सिराज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।

सिराज ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने श्रृंखला में 13 विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। सिराज ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने श्रृंखला में 8 विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से कुलदीप यादव बाहर! वरुण चक्रवर्ती नहीं ये तगड़ा स्पिनर करेगा रिप्लेस