Zimbabwe

Zimbabwe: भारतीय क्रिकेटरों का दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलना कोई नई बात नहीं है। उनुक्त चंद, हरमीत सिंह, समित पटेल, मिलिंद कुमार जैसे कई खिलाड़ी मौके की तलाश में सात समुंदर पार गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने भारत को अलविदा कह दिया।

ऐसे ही एक युवा प्लेयर ने कुछ इसी तरह का काम किया है। दरअसल जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पिछले दिनों घोषित की गई भारतीय टीम में नाम न आने के बाद 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज अब दूसरे मुल्क के लिए क्रिकेट खेलेगा। कौन है वो क्रिकेटर, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरे मुल्क के लिए क्रिकेट खेलेंगे साईं सुदर्शन

Sai Sudharshan

साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ियों के रूप में जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में उन्होंने निरंतरता के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज को पर्दापण करने का मौका दिया गया।

तमिलनाडु के इस युवा खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजरा। गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए साईं ने 12 मैचों में 527 रन जड़े। इसके बावजूद भारतीय सेलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर उन्हें शामिल नहीं किया। अब ये क्रिकेटर इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं।

पिछले सीजन में बल्लेबाजी का मनावाया था लोहा

साल 2023 में भारतीय क्रिकेटर साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्हें सरे क्रिकेट टीम ने 2 मुकाबलों के लिए साइन किया था। दो मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक अर्धशतक की मदद से 116 रन ठोके थे।

Advertisment
Advertisment

उनके प्रदर्शन की बदौलत सरे ने अपना 22वां टाइटल जीता था। इससे प्रभावित होकर इस टीम ने साईं को दुबारा अपनी टीम में शामिल किया है। एसेक्स के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले वह इस टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

यहां देखें ट्वीट:

अब तक कुछ ऐसा रहा है करियर ग्राफ

टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के सितारों में से एक साईं सुदर्शन ने अपने करियर में तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 63.50 की औसत से 127 रन ठोके हैं। इसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बैटर के नाम 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 1118 रन दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें: भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा