टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में बतौर उपकप्तान चुना है। T20 World Cup की तैयारियों के लिए हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में भाग लिए थे लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से अब इनके चयन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। चूंकि हार्दिक को मैनेजमेंट ने उपकप्तान नियुक्त किया है इसी वजह से कहा जा रहा था कि, ये रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। मगर अब खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है।
इस वजह से Hardik Pandya नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मैनेजमेंट ने बहुत ही उम्मीदों के साथ अपने दल का हिस्सा बनाया था। मगर इनका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से बहुत ही खराब रहा है और इसी वजह से अब प्लेइंग 11 में इनके चयन पर भी सवाल खड़े किये जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या की जगह पर प्लेइंग 11 में शिवम दुबे को बतौर ऑलराउंडर मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इसी वजह से रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में इनके जगह पर दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
खराब है Hardik Pandya का प्रदर्शन
युवा भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बहुत ही दयनीय रहा है और इसी वजह से उन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इस सत्र में खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी के दौरान 14 मैचों की 14 पारियों में 18 की औसत और 143.05 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 14 मैचों की 14 पारियों में 35.18 की औसत और 10.75 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है Hardik Pandya की जगह पर मौका
अगर टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह पर शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में शामिल करती है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की राय है कि, मैनेजमेंट को हार्दिक पंड्या की जगह पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है। ऋषभ पंत ने कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार है इसी वजह से इन्हें उपकप्तान बनाने की मांग उठाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – रविचंद्रन अश्विन की अचानक चमकी किस्मत, भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल, इस स्पिनर को करेंगे रिप्लेस