this-player-can-become-a-great-all-rounder-like-ben-stokes-if-given-proper-chance

Ben Stokes: भारत ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला गंवाया है।  टीम इंडिया के वर्ल्ड कप हारने की एक प्रमुख वजह रही वह था हार्दिक पांड्या का बीच वर्ल्ड कप में ही चोटिल हो जाना।  हार्दिक पांड्या के होने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का संतुलन बेहद संभलता था।  लेकिन उनके बाहर होने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का संतुलन थोड़ा सा बिगड़ गया।

भारत में इस वक्त हार्दिक पांड्या ही एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है।  इस समय टीम इंडिया में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के जैसा एक और ऑलराउंडर मौजूद है।  अगर कोच राहुल द्रविड़ उसे खिड़की पर अच्छे से गौर करें तो आने वाले समय में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे बन सकते हैं अगले Ben Stokes

भारत के पास मौजूद है बेन स्टोक्स से भी खतरनाक ऑलराउंडर, लेकिन कोच द्रविड़ नहीं कर रहे कदर, निकाल फेंका बाहर 1

30 साल के शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।  उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें वापस से टीम इंडिया में मौका मिला। टीम इंडिया में फिलहाल मैन ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या खेलते हैं। इसी के चलते शिवम दुबे को टीम में मौका नहीं मिल रहा।

शिवम दुबे इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसे भूमिका भारत के लिए निभा सकते हैं। उनकी खेलनी की शैली भी कुछ कुछ बेन स्टोक्स से मेल खाती है। उन्हीं की तरह वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी अतो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं।

राहुल द्रविड़ और मैनेजमेंट नहीं दे रहे मौका!

शिवम दुबे को टीम में शामिल तो कर लिया गया है लेकिन उन्हें खेलने के मौके कम दिए जा रहे हैं।  इन दिनों के लिए जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबले की T20 सीरीज में अभी शिवम दुबे टीम का हिस्सा है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन यहां भी उन्हें खेलने का मौका अब तक नहीं मिला है।  जबकि सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं।  अगर भारतीय टीम को शिवम दुबे को और ऑलराउंडर तैयार करना है तो उन्हें मौके देने होंगे।  अन्यथा वह भी कई अन्य खिलाड़ियों की तरह जाया हो जाएंगे।

Also Read: अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.