Hardik Pandya: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने ही घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहाँ टीम इंडिया को 3 वनडे, 3 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। फिर बाद टीम इंडिया को अफगनिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
2024 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। लेकिन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहलए मुसीबत खड़ी हो गई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी भी चोटिल रहे हैं। ऐसे में उनके वर्ल्ड कप खेलने पर अभी सस्पेंस बरकरार है। लेकिन टीम मैनेजमेंट को ज्यादा समस्या नहीं होगी। क्योंकि राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट तैयार कर लिया है।
Hardik Pandya चल रहे हैं चोटिल
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुछ समय के लिए टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। हार्दिक पांड्या चोटिल चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके एंकल में चोट लग गई थी। जिसके चलते वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
अभी भी वो उस चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं। BCCI द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की यही स्थिति रही तो फिर उनका वर्ल्ड कप 2024 खेल पाना काफी मुश्किल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
रिंकू सिंह हो सकते हैं उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते फिलहाल बाहर चल रहे हैं। जिससे टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है वर्ल्ड कप 2030 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या की कमी महसूस हुई थी। लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो हार्दिक पांड्या की जगह फिनिशर का रोल निभा सकता है।
रिंकू सिंह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जिताने के दम रखते हैं। उन्होंने कुछ ही मुकाबले खेले हैं लेकिन इसमें भी उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें कितना दम है।