IPL 2024: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के महीने में शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिस वजह से तमात आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है और आईपीएल 2024 (IPL 2024) की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए बेकरार हैं। लेकिन इन सभी चीजों के बीच आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके एक खिलाड़ी ने उनको 50 लाख रुपये का चुना लगा दिया है और आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गया है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स को लगा बड़ा झटका!
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने की बात कही जा रही है, जिस वजह से सभी आईपीएल टीमों और उनके खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है और ट्रॉफी उठाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स को काफी बड़ा झटका लग गया है, क्योंकि उनकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen Ul Haq) आगामी आईपीएल सीजन से बाहर होते दिख रहे हैं।
IPL 2024 से बाहर हुए नवीन उल हक़!
बता दें कि नवीन उल हक़ को उनकी क्रिकेट बोर्ड यानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने अगले 2 सालों तक किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट से खेलने के लिए बैन कर दिया है, जिस वजह से उनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) भी खेल पाना मुश्किल लग रहा है। अफगानिस्तान बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि नवीन उल हक़ के साथ फज़ल हक़ फारुकी और मुजीब उर रहमान ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है। और ये तीनों खिलाड़ी केवल लीग क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं। जिसके चलते बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों के एनओसी पर साइन नहीं किया है। साथ ही 2 साल का बैन भी लगा दिया है। ऐसे में अब तीनों का आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर होना तय माना जा रहा है।
"Breaking: The Afghanistan Cricket Board (ACB) imposes a two-year ban on Mujeeb ur Rehman, Fazal Haq Farooqi, and Naveen ul Haq for not signing central contracts and prioritizing foreign T20 leagues over national commitments. Denied NOC for any T20 league during the ban period.… pic.twitter.com/7p8CMmZTUK
— Hasnain Yousafzai (@nainyousafzai1) December 26, 2023
नवीन उल हक़ का आईपीएल रिकॉर्ड
24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ ने आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। नवीन को एलएसजी ने आईपीएल 2022 ऑक्शन के दौरान 50 लाख रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 38 रन देकर 4 विकेट रहा है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड्स, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां