IPL

IPL : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अभी लगभग महीने भर का समय बाकि है. जिसके बाद आईपीएल में शामिल होने वाले लगभग सभी खिलाड़ी या तो इंटरनेशनल लेवल पर अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे है या फिर दुनिया भर में जारी टी20 लीगों में खेलते हुए नज़र आ रहे है. इसी बीच कल (17 फ़रवरी) से पाकिस्तान सुपर लीग जैसे बड़े टी20 लीग की भी शुरुआत हो गई है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी से अवगत कराने वाले है जिन्हे 19 दिसंबर को हुए आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए बोली नहीं लगाई लेकिन कल से शुरू हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पहले मुक़ाबले में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया और मात्र इतनी ही गेंदों पर 71 रन बना दिए.

Advertisment
Advertisment

रासी वैन डेर डुसेन ने PSL में दिखाया अपना कमाल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रासी वैन डेर डुसेन कल (17 फ़रवरी) से शुरू हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे है. लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए खेलते हुए रासी वैन डेर डुसेन ने सीजन के पहले मुक़ाबले में मात्र 41 गेंदों पर 173.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 71 रन जड़ दिए. रासी वैन डेर डुसेन ने अपनी इस नाबाद 71 रनों की पारी में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 7 गेंदों पर 28 रन केवल बाउंड्री से ही थोक दिए थे.

IPL

IPL Auction में नहीं मिला था कोई ख़रीददार

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रासी वैन डेर डुसेन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 1 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन इस साल होने वाले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले की टीम ने उन्हें अपने टीम स्क्वाड से रिलीज़ कर बाद दिसंबर 2024 को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में उनका नाम आया तो किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने उनके बोली नहीं लगाई. जिसके चलते यह साउथ अफ्रीकन बैटर इस साल हमें आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में खेलते हुए नज़र नहीं आ पाएंगे.

IPL में कुछ खास नहीं है रासी वैन डेर डुसेन का प्रदर्शन

IPL

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के लिए बीते कुछ समय से इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा करने वाले बैटर रासी वैन डेर डुसेन को आईपीएल जैसे बड़े टी20 लीग में केवल 3 मुक़ाबले खेलने का मौका मिला है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेले उन 3 मुक़ाबलों में रासी वैन डेर डुसेन ने 11.00 की औसत और 91.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 22 रन बनाए है. उनके आईपीएल में खेले गए इन 3 मुक़ाबलों में ख़राब प्रदर्शन को देखते उन्हें अब आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टी20 लीग में खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें-पहले रोहित ने टीम इंडिया से निकाला, अब रणजी मैचों से भी हुआ बाहर, 24 साल की उम्र में संन्यास लेगा भारत का शोएब अख्तर