SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आगाज 26 दिसंबर को हुआ था।
भारत और अफ्रीका (SA vs IND) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में इंडियन टीम की हालत काफी खस्ता है और हारने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जिस वजह से टीम के सभी खिलाड़ी काफी परेशान हैं और इसी बीच एक और ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसमें एक खिलाड़ी को बॉल टेम्परिंग का दोषी बताया जा रहा है। जिसके बाद उस खिलाड़ी का मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
SA vs IND टेस्ट सीरीज का हाल
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है, जिसमें उसने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। जिससे हिटमैन एंड कंपनी पर हार का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच बॉल टेम्परिंग की खबर ने फैंस को परेशानी में डाल दिया है। हालांकि यह खबर भारतीय या साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) से जुड़ी हुई है, जिनपर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे हैं।
हेनरी निकोल्स पर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप
बता दें कि हेनरी निकोल्स का नाम न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार है। मगर कुछ समय पहले ही उन्होंने वर्ल्ड कप के समय घरेलू क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग की कोशिश की थी। जिससे न्यूज़ीलैंड बोर्ड ने उनके खिलाफ काफी कड़ा एक्शन भी लिया था। हालांकि बाद में वह निर्दोष साबित हो गए थे। ऐसे में इतने समय बाद एक बार फिर इस मामले के सामने आने की वजह भी भारत-अफ्रीका का टेस्ट मैच है।
भारत-अफ्रीका टेस्ट मैच की वजह से फिर आया मामला सामने
बताते चलें कि भारत और अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बड़े ही आसानी से पहली पारी में 350 से भी ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया है। ऐसे में परेशान होकर खिलाड़ी गेंद से कोई न कोई छेड़छाड़ करना शुरू कर सकते हैं। जिस वजह से बॉल टेम्परिंग का सबसे हालिया मामला होने की वजह से हेनरी निकोल्स का नाम सोशल मीडिया पर छाने लगा है।
कुछ ऐसा ही दृश्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में देखने को मिला था, जब विकेट नहीं मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने बॉल टेम्परिंग की थी। ऐसे में अगर इस बार कुछ होता है, तो बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) किसी भी खिलाड़ी को माफ़ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 8-10 महीनों के लिए बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी