Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस टी20 सीरीज के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दे दी. जिसके चलते टीम इंडिया ने 5 मुक़ाबलों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. उस टी20 मुक़ाबले में हमें टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बिना खाता खोले रनआउट होकर पवैलियन लौट गए. उनके रन आउट क्लिप की वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि एक भारतीय खिलाड़ी उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का नियमित सदस्य नहीं बनने देना चाहता है.
यशस्वी पर लग रहे है ऋतुराज को रनआउट करने के आरोप
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पर ऋतुराज गायकवाड़ को जान बुझ कर रन आउट कराने के आरोप लग रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी20 मुक़ाबले में भी यशस्वी जायसवाल की गलती की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को बिना गेंद खेले पवेलियन जाना पड़ा. वहीं इससे पहले चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान भी यशस्वी जायसवाल की गलती की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ रनआउट हुए थे. जिसके चलते ही सोशल मीडिया पर काफी क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि यशस्वी ऋतुराज को प्लेइंग 11 में नियमित खेलने का मौका ही नहीं देना चाहते है.
Very bad call by jaiswal , Ruturaj Gaikwad Trusted on his call runs and he stops him at half track #INDvsAUS #INDvAUS #IndianCricket #IPLAuction #ipl2024 #RuturajGaikwad
— Raj Paladi (@IamRajPaladi) November 24, 2023
टी20 सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान है ऋतुराज गायकवाड़
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज के पहले 3 मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ही टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नियुक्त हुए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चीन में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अब तक कुछ खास नहीं रहा है इंटरनेशनल करियर
इंडिया के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट का करियर साल 2021 में शुरू किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 4 वनडे और 15 टी20 मुक़ाबले खेले है लेकिन अब तक ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में ऋतुराज चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में ऋतुराज टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करके प्लेइंग 11 में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाए.
इसे भी पढ़ें – भारतीय क्रिकेट में आया बड़ा बदलाव, ये 3 दिग्गज होंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान