This player goes after Rituraj Gaikwad, makes him run out every time, will rest only after finishing his career.

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस टी20 सीरीज के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दे दी. जिसके चलते टीम इंडिया ने 5 मुक़ाबलों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. उस टी20 मुक़ाबले में हमें टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बिना खाता खोले रनआउट होकर पवैलियन लौट गए. उनके रन आउट क्लिप की वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि एक भारतीय खिलाड़ी उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का नियमित सदस्य नहीं बनने देना चाहता है.

यशस्वी पर लग रहे है ऋतुराज को रनआउट करने के आरोप

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पर ऋतुराज गायकवाड़ को जान बुझ कर रन आउट कराने के आरोप लग रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी20 मुक़ाबले में भी यशस्वी जायसवाल की गलती की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को बिना गेंद खेले पवेलियन जाना पड़ा. वहीं इससे पहले चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान भी यशस्वी जायसवाल की गलती की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ रनआउट हुए थे. जिसके चलते ही सोशल मीडिया पर काफी क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि यशस्वी ऋतुराज को प्लेइंग 11 में नियमित खेलने का मौका ही नहीं देना चाहते है.

टी20 सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान है ऋतुराज गायकवाड़

Rituraj Gaikwad

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज के पहले 3 मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ही टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नियुक्त हुए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चीन में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

अब तक कुछ खास नहीं रहा है इंटरनेशनल करियर

Rituraj Gaikwad

इंडिया के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट का करियर साल 2021 में शुरू किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 4 वनडे और 15 टी20 मुक़ाबले खेले है लेकिन अब तक ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में ऋतुराज चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में ऋतुराज टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करके प्लेइंग 11 में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाए.

इसे भी पढ़ें – भारतीय क्रिकेट में आया बड़ा बदलाव, ये 3 दिग्गज होंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान