Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, बोर्ड ने तुरंत लगाया बैन, बर्बाद हुआ क्रिकेट करियर

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) शुरू होने में अब केवल चंद घंटो का समय बाकि है. ऐसे में सभी 20 टीमें जो टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रही है वो सभी टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में अपने बेस कैंप लगा चूकी है.

इसी बीच क्रिकेट जगत में एक कांड हुआ है. जिसकी वजह से वर्ल्ड चैंपियन टीम के इस खिलाड़ी पर उनके क्रिकेट बोर्ड के द्वारा फिक्सिंग करने के चलते बैन लगा दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि इस अब इस दिग्गज का क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.

ब्रायडन कारसे पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लगाया बैन

T20 World Cup 2024

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) ने साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक 14 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबले खेले है. इंग्लैंड (England) के काउंटी क्रिकेट में ब्रायडन कारसे डरहम (Durham) का प्रतिनिधित्व करते है लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रायडन कारसे को बेटिंग की एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने के अपराध में 16 महीनों के लिए बैन कर दिया है.

ब्रायडन कारसे थे बेटिंग के शौक़ीन

डरहम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू करने वाले ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) ने साल 2016 से लेकर साल 2019 के बीच में 303 बार बेट प्लेस किए थे. जिस वजह से ब्रायडन कारसे पर बेटिंग करने के आरोप में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन लगाया था. जिसमें से अब तक ब्रायडन कारसे ने 13 महीनों की अपनी सजा काट ली है और बचे हुए 3 महीने की सजा 28 अगस्त 2024 को समाप्त हो जाएगी.

ECB ने ब्रायडन कारसे पर बैन लगाते हुए दिया यह बयान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) पर बैन इम्प्लीमेंट करने के बाद अपने बयान में कहा कि

“हम इन मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार विरोधी उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं करते हैं,

ECB ने अपने बयान में आगे कहा कि

” हम ब्रायडन के मामले में बैन को कम करने वाले कारकों पर होने वाले विचारों का समर्थन करते हैं। उन्होंने सहयोग किया है और अपने द्वारा किए गए कार्य पर पश्चाताप जताया है।’ अब हम संतुष्ट हैं कि ब्रायडन ने इस उल्लंघन के बाद से पांच वर्षों में ग्रोथ दिखाते हुए सुधार किया है और अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बेहतर समझ की है”

यह भी पढ़े : लीजेंड्स चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, युवराज सिंह बने कप्तान, कोहली के दुशमन सहित ये 15 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!