Team India: भारतीय टीम इस समय थोड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है। वहीं शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार जैसे कुछ सीनियर प्लेयर्स को टीम मैनेजमेंट परमानेंट रूप से बाहर का भी रास्ता भी दिखा रहे हैं।
हालांकि टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जो लंबे समय से टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाने में विफल रहा है, हालांकि युवा खिलाड़ी के लिए जगह छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल हम बात कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कर रहे हैं।
Team India के लिए बोझ बन चुके हैं रोहित

वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का पिछले एक दो साल से व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछला एकदिवसीय वर्ल्ड कप को छोड़ दिया जाए, तो तीनों फॉर्मैट में इस धाकड़ बल्लेबाज खामोश ही रहा है। आईपीएल 2024 में रोहित रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं।
इस सीजन में अबतक दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 30 की साधारण औसत के साथ केवल 330 रन ठोके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी चिंता का सबब रहा है। उन्होंने केवल 152.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
ये युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने को हैं तैयार
37 वर्षीय प्लेयर रोहित शर्मा की ढलती उम्र और खराब फॉर्म को लेकर कुछ फैंस उन्हें संन्यास लेने की नसीहत दे रहे हैं। दरअसल इस समय कई ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। इसमें ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और साईं सुदर्शन का नाम शामिल है।
आईपीएल 2024 में इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऋतुराज ने इस सीजन 12 मैचों में अबतक 541 रन बनाए हैं। उनके अलावा साईं ने 12 मुकाबलों में 527 रन तो अभिषेक ने 12 मैचों में 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन जड़े हैं।
टी20 विश्व कप 2024 में नहीं मिली जगह
ये तीनों प्लेयर्स आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वालों में शामिल हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में किसी को भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया।
ऐसे में सेलेक्टर्स और बीसीसीआई के ऊपर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। जहां एक तरफ बाकी टीमें युवा खिलाड़ियों पर भरोसा कर रही है। वहीं भारतीय टीम में अभी भी वही उम्रदराज खिलाड़ियों को खिलाया गया है।