Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी अधिक है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। इससे टीम इंडिया (Team India) को भी फायदा होता है। टीम में निरंतर युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का आगमन होता है। हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ी लंबे समय तक टीम के साथ बने नहीं रह पाते।

इसका ये मतलब कतई नहीं है कि उनमें प्रतिभा की कमी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक होनहार खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें जय शाह से लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तक नजरअंदाज करते आए हैं। ये खिलाड़ी पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

राजनीति का शिकार हुआ ये खिलाड़ी

Ishan Kishan

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। पिछले कुछ समय से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार ये खिलाड़ी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे। वहीं साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच ही इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया था।

उन्होंने बीसीसीआई से मानसिक तनाव और अवसाद संबंधित वजह बताकर छुट्टी ले ली। हालांकि इसके बाद ईशान को दुबारा टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया। ईशान किशन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। तभी से बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के साथ उनका मनमुटाव चल रहा है।

ऐसा रहा है उनका अबतक का करियर

साल 2021 में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) अबतक कुल 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 78 रन दर्ज है जिसमें 52 उनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 933 रन ठोके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 796 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! दोनों फॉर्मेट के लिए इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका