This player insulted Hardik Pandya, called Rohit Sharma the real captain of Mumbai Indians

Hardik Pandya: इस आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। मुंबई को बीती रात (1 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) से हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन इस मुकाबले में उनकी टीम के एक तेज गेंदबाज ने बेहद ही शानदार किया था, जिसके बाद एमआई की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने उस खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम में सम्मानित किया। मगर इस दौरान उस खिलाड़ी ने जो कहा उसे देख हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बार फिर बेइज्जती हो गई। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

इस तरह से हुई Hardik Pandya की बेइज्जती!

This player insulted Hardik Pandya, called Rohit Sharma the real captain of Mumbai Indians

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 14 में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था, जिस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में एमआई को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद एमआई के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक साथ दिखाई दिए थे और वहां मुंबई की मालकिन नीता अंबानी भी मौजूद थी। उन्होंने मैच के स्टार तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के तौर पर सम्मानित किया। इस दौरान आकाश ने अपने प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया, जिसे देख सभी कह रहे हैं कि उन्होंने हार्दिक की बेइज्जती कर दी।

आकाश मधवाल ने दिया रोहित शर्मा को श्रेय

बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में सम्मानित किया गया। इस दौरान जब उनसे स्पीच देने को कहा गया तो उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा और साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रोहित ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया है। मालूम हो कि आकाश ने बीते सीजन रोहित की कप्तानी में ही डेब्यू किया था और काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।

Advertisment
Advertisment

आकाश मधवाल का आईपीएल रिकॉर्ड

30 वर्षीय आकाश मधवाल ने अब तक कुल 9 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5 रन देकर 5 विकेट रहा है। बीते सीजन उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट लिए थे और इस सीजन उन्हें अब तक एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें शुरुआती मैचों में मौका नहीं दिया था। ऐसे में जब उन्होंने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्होंने इसका श्रेय रोहित को दिया। यही वजह है कि कई फैंस इसे हार्दिक की बेइज्जती कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 ओपनर, 3 विकेटकीपर और 4 पेसरों को मिली जगह