this-player-is-better-than-hardik-stokes-stats-says-all

हार्दिक और स्टोक्स (Hardik-Stokes): हार्दिक पांड्या इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में नंबर 1 ऑल राउंडर हैं। इस बात में कोई शक नहीं है। उनके आँकड़े खुद इस बात की गवाही देते हैं। भारतीय टीम के इस समय वो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज है। वो अकेले ही अपने दम पर मैच का पाशा पलटने का दम रखते हैं। इसके साथ ही अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें बेन स्टोक्स नंबर 1 हैं।

वो न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी उच्च क्वालिटी में के खिलाड़ी हैं। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब एक और ऐसा खिलाड़ी आ गया है। जो बल्ले और गेंद दोनों ही से तहलका मचाने का दम रखता है, महज 23 साल के इस ऑल राउंडर ने कुछ ही मुकाबलों में बल्ले और गेंद दोनों से अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताए हैं। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

Advertisment
Advertisment

स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन में हैं Hardik-Stokes जैसी प्रतिभा

हार्दिक और स्टोक्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आया ये गुमनाम ऑलराउंडर, 15 मैचों में 50 का औसत झटके 24 विकेट 1

स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने कुछ ही समय में काफ़ी नाम कमा लिया है। मात्र 20 की उम्र में ही उन्होंने वनडे और टी-20 दोनों ही फ़ॉर्मेट में काफ़ी प्रदर्शन करके दिखाया है। ब्रैंडन मैकमुलेन ने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफ़ायर्स मुकाबलों में काफी शानदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकमुलेन ने नीदरलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारियाँ खेलीं थीं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ हरारे में 69 रन भी बनाए थे वहीं 3 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।

ऐसा रहा है अबतक का करियर

साल 2022 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले 23 साल के ब्रैंडन मैकमुलेन ने अबतक कुल 15 वनडे मुक़ाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने ग़ज़ब का ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। अबतक खेले गए 15 मुक़ाबलों में उन्होंने 49.09 केऔसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 540 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 2 शतक और 2 अर्धशतक सम्मलित हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं इस दौरान उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 15 मुक़ाबलों में 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टी-20 में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 6 मुक़ाबलों में 42.40 की औसत से 212 रन बनाये हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान टी-20 में उन्होंने 1 विकेट लिया है।

Also Read: कोहली की कप्तानी में था सबसे बड़ा मैच विनर, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी जगह बचाने की चक्कर में बर्बाद कर दिया इस बल्लेबाज का करियर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.