Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच की जिम्मेदारी दे दी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है।

Dhoni को आइडल मानता है यह खिलाड़ी, Gautam Gambhir नहीं दे रहे हैं मौका

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

 

ऋतुराज गायकवाड़ जिम्बॉब्वे दौरे पर तीन पारियों में टीम इंडिया के लिए 7, 77 और 49 रनों की पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया जाता है और टीम इंडिया के नये हेड कोच गौतम गंभीर भी गायकवाड़ को मौका नहीं देते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लिखने लगते हैं कि गंभीर की पूर्व कप्तान एमएस धोनी से बनती नहीं है, इसलिए वें गायकवाड़ के ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

टी20 विश्व कप में भी नहीं मिली थी जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लगातार शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 14 मैचों 583 रन बनाए थे, इसके बाद भी उन्हें टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया और उनकी जगह पूरे आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टी20 विश्व कप को टीम इंडिया में मौका दे दिया जाता है।

वनडे सीरीज में भी नहीं मिला मौका

ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 से बाहर करने के बाद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई। जबकि शुभमन गिल के जिम्बॉब्वे दौरे पर औसत प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली और उकप्तान बनाया गया। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। ऐसे में फैंस अक्सर ही बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: गिल-जायसवाल का काल बना ये ओपनर बल्लेबाज, हर ओवर में लगाता 2 छक्के, खा जायेगा दोनों ओपनर्स का करियर